• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Citi Open Tennis Tournament Sloane Stephens
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 1 अगस्त 2018 (15:57 IST)

टेनिस : स्टीफंस सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में

टेनिस : स्टीफंस सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में - Citi Open Tennis Tournament Sloane Stephens
वाशिंगटन। अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने वर्ष के चौथे ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में अपने खिताब बचाओ अभियान के लिए मजबूती से तैयारी शुरू करते हुए यहां चल रहे सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
 
 
स्टीफंस ने महिला एकल के पहले दौर में वाइल्ड कार्ड बेथानी माटेक सैंड्स को लगातार सेटों में 7-5, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। अमेरिकी खिलाड़ी ने वर्ष 2015 में वाशिंगटन में अपने करियर का पहला खिताब जीता था। उन्होंने पहले दौर के मैच में छठे एस के साथ दूसरे दौर का टिकट कटाया। दिलचस्प है कि स्टीफंस ने करियर में छह मुकाबलों में सैंड्स को पांच बार हराया है, उन्होंने इनमें से पांच जीत क्ले कोर्ट पर दर्ज की है। अमेरिकी खिलाड़ी ने कहा कि मैं दोबारा से कोर्ट पर आकर खुश हूं। मुझे यहां पर खेलना बहुत पसंद है। यहां पर मैं बहुत सहज महसूस करती हूं जो अच्छी बात है।
 
स्टीफंस का दूसरे दौर में मैच जर्मनी की आंद्रिया पेटकोविच से होगा। आंद्रिया ने अपने मैच में अमेरिका की जेमी लोएब को एकतरफा मैच में 6-1, 6-1 से पराजित किया। तीसरी सीड स्टीफंस अब महिलाओं के ड्रॉ में एकमात्र शीर्ष वरीय खिलाड़ी बची हैं। इससे पहले विश्व की दूसरी रैंकिंग की कैरोलीन वोज्नियाकी पैर में चोट से टूर्नामेंट से हट गई थीं।
 
तीसरी वरीय नाओमी ओसाका ने भी सिटी ओपन में करियर का पहला मैच जीता। उन्होंने अमेरिका की बेर्नाडा पेरा को 6-2, 7-6 से हराया जबकि आठवीं सीड डोना वेकिक ने कैरोलीन डोलेहाइड की तीन बार सर्विस ब्रेक करते हुए 6-3 6-4 से जीत दर्ज की।
 
रोमानिया की एना बोगडान ने चौथी वरीय एकातेरिना माकारोवा को उलटफेर का शिकार बनाया और 7-6, 6-3 से जीत अपने नाम की जबकि कजाख खिलाड़ी यूलिया पुतिनसेवा ने जर्मनी की तत्जाना मारिया को 6-3, 3-6, 6-4 से हराया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
WI vs BAN T20 : वेस्टइंडीज़ ने सात विकेट से जीता पहला टी-20