शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. atp washington open de minaur final of australia
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , रविवार, 5 अगस्त 2018 (11:17 IST)

एटीपी वॉशिंगटन ओपन : ऑस्ट्रेलिया के डि मिनोर फाइनल में

एटीपी वॉशिंगटन ओपन : ऑस्ट्रेलिया के डि मिनोर फाइनल में - atp washington open de minaur final of australia
वॉशिंगटन। ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के एलेक्स डि मिनोर ने जोरदार वापसी करते हुए 4 मैच प्वॉइंट बचाकर एटीपी वॉशिंगटन ओपन के फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना गत चैंपियन एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।
 
ऑस्ट्रेलिया के डि मिनोर ने 2 घंटे और 52 मिनट चले कड़े मुकाबले में रूस के आंद्रे रूबलेव को 5-7, 7-6 (8/6), 6-4 से हराया। जर्मनी के 21 साल के ज्वेरेव ने एकतरफा सेमीफाइनल में यूनान के युवा स्टेफानोस सित्सीपास को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी।
 
दूसरी तरफ डब्ल्यूटीए वर्ग में 2 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा ने जर्मनी की आंद्रिया पेत्कोविच को 6-2, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले उन्होंने वर्षा से बाधित मैच में 8वीं वरीय कजाखस्तान की यूलिया पुतिनत्सेवा को हराया।
 
दुनिया की 128वें नंबर की खिलाड़ी कुज्नेत्सोवा का फाइनल में सामना क्रोएशिया की डोना वेकिच  और चीन की झेंग साइसाइ के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय गोल्फर भुल्लर ने फिजी इंटरनेशनल का खिताब जीता