शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Table tennis Competition, National ranking table tennis, Roshan Joshi, Anusha Kutumble
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (20:19 IST)

राष्‍ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस में अनुषा, रोशन मुख्‍य दौर में

राष्‍ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस में अनुषा, रोशन मुख्‍य दौर में - Table tennis Competition, National ranking table tennis, Roshan Joshi, Anusha Kutumble
इंदौर। मध्‍यप्रदेश के रोशन जोशी, अनुषा कुटुम्बले अभय प्रशाल में खेली जा रही इलेवन स्पोर्ट्‌स राष्ट्रीय रैंकिंग (सेंट्रल इंडिया) टेबल टेनिस स्पर्धा के जूनियर बालक/बालिका समूह के मुख्‍य दौर में पहुंच गए।
जूनियर बालक वर्ग के ग्रुप मुकाबलों में रोशन जोशी ने समीर पाण्डे (पीएसपीबी) को 3-0 से व जूनियर बालिका वर्ग में अनुषा कुटुम्बले ने तनुश्रीदास गुप्ता (मेघालय) को 3-0 से पराजित कर मुख्‍य दौर में प्रवेश कर लिया।
पुरुष वर्ग में अनंत देवराजन (तमिलनाडु) ने समीर साहनी (दिल्ली) को 3-1, सानिश अम्बेकर (महाराष्ट्र) ने मोहित वर्मा (हरियाणा) को 3-1 से मानुष शाह (गुजरात) ने आकाशनाथ (पश्चिम बंगाल) को 3-0 से अर्नब सरकार (पश्चिम बंगाल) ने अनिर्बान घोष (एआईआर) को 3-0 से पराजित कर मुख्‍य दौर में प्रवेश कर लिया। इसी वर्ग में जूबिन तारपोरवाला (महाराष्ट्र), आयुष तायल (हरियाणा), श्रेयल तेलंग (कर्नाटक), ई प्रभाकरण (आरएसपीबी), आसिफ हक (आरबीआई), ने भी मुख्‍य दौर में प्रवेश किया।
जूनियर बालक वर्ग के मुख्‍य दौर के प्रथम चरण के मुकाबलों में जयबत्रा भट्‌टाचार्य जी (उत्‍तर बंगाल) ने तेजसकाम्बले (महाराष्ट्र) को 3-1 से मंदार हरडीकर (महाराष्ट्र) ने आयन पाल (पश्चिम बंगाल) को 3-1 से, हर्ष श्रीवास्तव (पीएसपीबी) ने अभिरूप राय (उत्‍तर बंगाल) को 3-2 से, अनुक्रम जैन (पीएसपीबी) ने सांई तेजस (तेलंगाना) को 3-0 से एस. स्नेहित (तेलंगाना) ने कपिल सोमया (पीएसपीबी) को 3-0 से, हर्षवर्धन लाहोटी (तेलंगाना) ने अजय सिंह पाटिल (महाराष्ट्र) को 3-1 से, संतोष कुमार तमिलनाडु ने रोहन जमदग्नी (कर्नाटक) को 3-1 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
 
महिला वर्ग में अनुश्री पाटिल (महाराष्ट्र), प्रियंका पारीख (राजस्थान), अश्‍लेषा त्रेहान (आरएसपीबी) मुख्‍य दौर में पहुंच गईं। जूनियर बालिका वर्ग के ग्रुप मुकाबलों के तीसरे चरण में एस. नूरभाषा (आंध्रप्रदेश) ने गौतमी चतुर्वेदी (मध्‍यप्रदेश) को 3-0 से, बी. सुष्मिता (कर्नाटक) ने अरू वैष्णव (मध्‍यप्रदेश) को 3-0 से, एन. पोलोमी (पश्चिम बंगाल) ने आरुषि गर्ग दिल्ली को 3-2 से पराजित कर मुख्य दौर में प्रवेश किया।
ये भी पढ़ें
चोटिल डी'विलियर्स ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर