• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. AB de Villiers, South Africa Australia Test, South African captain
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (23:08 IST)

चोटिल डी'विलियर्स ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर

चोटिल डी'विलियर्स ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर - AB de Villiers, South Africa Australia Test, South African captain
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी'विलियर्स कोहनी की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। 
डी'विलियर्स पिछले कुछ समय से कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं और वे अगले सप्ताह इसकी सर्जरी भी कराएंगे। सर्जरी के बाद डी'विलियर्स को पूरी तरह फिट होने तथा मैदान पर लौटने में कम से कम 8 से 10 सप्ताह का समय लगेगा, जिसके चलते वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर रहेंगे।
 
दक्षिण अफ्रीका टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने इस बात की पुष्टि करते हुये कहा कि डी'विलियर्स फिटनेस टेस्ट में फिट नहीं पाए गए हैं। फिजियो ने उनके साथ काफी मेहनत की है और उन्हें खेलने में कुछ आराम भी है। हम उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं और इसलिए उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली क्रिकेट सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
 
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज नवंबर में खेलनी है जबकि 30 सितंबर से पांच वन-डे मैचों की सीरीज में उतरना है। डी'विलियर्स की अनुपस्थिति में फाफ डू प्लेसिस के टेस्ट टीम की कमान संभालने की संभावना है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को नौ विकेट से पीटा