• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sydney International Tennis Tournament, Ashley Barty
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 जनवरी 2018 (19:15 IST)

बार्टी हमवतन गैवरिलोवा को हराकर सिडनी फाइनल में

बार्टी हमवतन गैवरिलोवा को हराकर सिडनी फाइनल में - Sydney International Tennis Tournament, Ashley Barty
सिडनी। एश्ले बार्टी ने धीमी शुरुआत के बाद ऑल ऑस्ट्रेलियन सेमीफाइनल मुकाबले में डारिया गैवरिलोवा को 3-6, 6-4, 6-2 से पराजित कर शुक्रवार को सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट फाइनल में प्रवेश कर लिया।


21 साल की बार्टी ने 1 घंटे 58 मिनट तक चले मुकाबले में रूस में जन्मीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गैवरिलोवा को मात दी। बार्टी ने पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी की और नौवें गेम में विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक की जिसके बाद गैवरिलोवा डबल फॉल्ट कर बैठीं और गुस्से में अपना रैकेट भी तोड़ दिया।

बार्टी ने फिर निर्णायक सेट के 7वें गेम में फिर हमवतन खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक करते हुए फाइनल में जगह बना ली और अब खिताब के लिए कैमिला ज्यार्जी या एंजेलिक केर्बर से मुकाबले के लिए उतरेंगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधु ने 25 लाख रुपए कैंसर अस्पताल को दिए दान