शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sunil Chhetri, Bengaluru FC
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016 (00:47 IST)

सुनील छेत्री के कमाल से बेंगलुरु ने रचा इतिहास

सुनील छेत्री के कमाल से बेंगलुरु ने रचा इतिहास - Sunil Chhetri, Bengaluru FC
बेंगलुरु। कप्तान सुनील छेत्री के दो शानदार गोलों के दम पर आई लीग चैंपियन बेंगलुरु एफसी ने मलेशिया के जोहोर दारुल ताजिम क्लब को बुधवार को कुल 4-2 के अंतर से पराजित कर एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। 
बेंगलुरु इस तरह एएफसी कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय टीम बन गई है और इस जीत का पूरा श्रेय जाता है कप्तान छेत्री को, जिन्होंने दोनों हाफ में एक-एक गोल दागा। छेत्री ने 41 वें मिनट में पहला गोल और 67 वें मिनट में दूसरा गोल किया।
 
बेंगलुरु ने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे चरण के घरेलू मुकाबले को 3-1 से जीता। इससे पहले बेंगलुरु ने मलेशियाई क्लब की जमीन पर पहला चरण 1-1 से ड्रॉ खेला था। इस तरह भारतीय क्लब ने सेमीफाइनल मुकाबला कुल 4-2 के अंतर से जीत लिया।
 
5 नवंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में बेंगलुरु एफसी का मुकाबला इराक के अल कुआवा अल जाविया क्लब से होगा जिसने पहले सेमीफाइनल में लेबनान के अल अहत क्लब को 3-2 के कुल अंतर से हराया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कप्तान और बल्लेबाज के रूप में विराट लाजवाब : जयसूर्या