सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Stephen Edberg
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (10:50 IST)

तकनीक से बेहतर हुआ है टेनिस का खेल : एडबर्ग

तकनीक से बेहतर हुआ है टेनिस का खेल : एडबर्ग - Stephen Edberg
मुंबई। महान खिलाड़ी स्टीफन एडबर्ग का कहना है कि तकनीक के कारण टेनिस का खेल बेहतर हुआ है। 8 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन एडबर्ग ने कहा कि अब काफी सूचना उपलब्ध है, जो बेहतर तरीके से ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।
 
 
अपनी शानदार सर्व और वॉली के लिए मशहूर एडबर्ग ने बातचीत में कहा कि टेनिस अब बदल गया है, अब यह बेहतर हो गया है। यह काफी शारीरिक हो गया है, जो अब यह थोड़ी तेजी से खेला जाता है और रैकेट की तकनीक के कारण ऐसा हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि अब ट्रेनिंग कैसे की जाए, इस पर जानकारी भी बेहतर हो गई है, आज पोषण बेहतर हुआ है और काफी चीजों में सुधार हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमित को स्वर्ण, मैरीकॉम अैर सीमा को रजत