गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shardul Thakur, Indian fast bowler
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 मार्च 2018 (18:02 IST)

भुवी और बुमराह की गैर मौजूदगी में जिम्मेदारी निभाने को तैयार शार्दुल

भुवी और बुमराह की गैर मौजूदगी में जिम्मेदारी निभाने को तैयार शार्दुल - Shardul Thakur, Indian fast bowler
कोलंबो। शार्दुल ठाकुर को बखूबी पता है कि सीमित ओवरों की टीम में उन्हें आसानी से मौके नहीं मिलेंगे और यही वजह है कि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में वे तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका पूरी शिद्दत से निभाने को तत्पर हैं।


ठाकुर के चार विकेट की मदद से भारत ने यहां निधास ट्रॉफी टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में श्रीलंका को कल छह विकेट से हराया। बैकअप तेज गेंदबाज होने की चुनौतियों के बारे में पूछने पर ठाकुर ने कहा, मैंने पहले भी एक बात कही है कि मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है। मैं इसे चुनौती की तरह ले रहा हूं।

उन्होंने कहा, टीम में अगर बाकी सीनियर गेंदबाज नहीं हैं तो मुझे अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। मैं पहले भी रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए जहीर खान, धवल कुलकर्णी और अजित अगरकर की जगह खेल चुका हूं। भुवनेश्वर समेत कई भारतीय गेंदबाज ‘नेकल बाल’ (धीमी गेंद का एक प्रकार) खूब डाल रहे हैं, जिसको जहीर ने ईजाद किया था।

लेकिन ठाकुर ने कहा कि उन्होंने यह कला खुद सीखी है। उन्होंने कहा, जहीर ने इसकी शुरुआत की लेकिन मैं ने उनके ज्यादा वीडियो नहीं देखे हैं। मुझे हमेशा से पता था कि गेंद पर पकड़ क्या होती है और मैंने इसके बाद खुद इसे सीखा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत