• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer
Written By
Last Modified: रोटरडम , रविवार, 18 फ़रवरी 2018 (10:51 IST)

फेडरर और दिमित्रोव में होगा खिताबी मुकाबला

फेडरर और दिमित्रोव में होगा खिताबी मुकाबला - Roger Federer
रोटरडम। टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंचे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रोटरडम टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां अब खिताब के लिए उनका सामना दुनिया के 5वें नंबर के खिलाड़ी ग्रिगोव दिमित्रोव से होगा।

 
 
गत माह ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताब का बचाव करने वाले फेडरर ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इटली के आंद्रेस सेप्पी को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से पराजित किया। यहां 2 बार चैंपियन रह चुके फेडरर ने सेप्पी के खिलाफ शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और मैच में अपना वर्चस्व कायम रखा।
 
36 साल के फेडरर विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं। फेडरर अब आंद्रे अगासी की पीछे छोड़ते हुए विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। अगासी ने 2003 में 33 साल 131 दिन की उम्र में शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी।
 
एक अन्य सेमीफाइनल में बेल्जियम के डेविड गोफिन को बुल्गारिया के दिमित्रोव के खिलाफ मुकाबले में एक गेंद उनकी आंख में लग गई जिसके चलते उन्हें मैच से हटना पड़ा। गोफिन को जिस समय चोट लगी उस समय वे 6-3, 0-1 से पीछे थे। इसके बाद दिमित्रोव फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्वितोवा और मुगुरुजा में होगी खिताबी भिड़ंत