शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Petra Kvitova
Written By
Last Modified: दोहा , रविवार, 18 फ़रवरी 2018 (10:54 IST)

क्वितोवा और मुगुरुजा में होगी खिताबी भिड़ंत

क्वितोवा और मुगुरुजा में होगी खिताबी भिड़ंत - Petra Kvitova
दोहा। चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने अपना सेट हारने के बाद गजब की वापसी करते हुए दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी को हराकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां अब खिताब के लिए उनके सामने स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा की चुनौती होगी।
 
 
दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी क्वितोवा ने यहां शनिवार को खेले गए 3 सेटों के मुकाबले में नंबर 1 वोज्नियाकी को 3-6, 7-6, 7-5 से मात दी। चेक खिलाड़ी ने यह मुकाबला 2 घंटे 35 मिनट में अपने नाम किया। क्वितोवा की यह लगातार 12वीं और वोज्नियाकी के खिलाफ लगातार चौथी जीत है।
 
2 बार के विंबलडन चैंपियन क्वितोवा ने इस सप्ताह तीसरी बार शीर्ष 10 रैंकिंग की खिलाड़ी को हराया है। क्वितोवा ने पिछले सप्ताह ही सेंट पीटसबर्ग का खिताब जीता है और यदि वे रविवार को 1 और खिताब जीत जाती हैं तो वह शीर्ष 10 में लौट सकती है। 
 
इससे पहले एक अन्य सेमीफाइनल में मुगुरुजा का सामना रोमानिया की सिमोना हालेप से होना था लेकिन पैर की चोट के कारण हालेप मुकाबले में नहीं उतर सकीं और मुगुरुजा फाइनल में पहुंच गईं। हालेप ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की सिसि बेलिस को 6-0, 6-4 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड से हार के बावजूद न्यूजीलैंड फाइनल में