सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ramkumar, Paes out of Atlanta Open
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 जुलाई 2018 (19:12 IST)

रामकुमार, पेस अटलांटा ओपन से बाहर

Ramkumar Ramanathan
नई दिल्ली। हाल ऑफ फेम ओपन में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के रामकुमार रामनाथन एटीपी अटलांटा ओपन एकल के पहले दौर से बाहर हो गए जबकि अनुभवी लिएंडर पेस को भी इस 748450 डॉलर हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के युगल में हार का सामना करना पड़ा।
 
 
पिछले हफ्ते न्यूपोर्ट प्रतियोगिता में उपविजेता रहे रामकुमार को अमेरिका के दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ 4-6 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। 
 
प्रजनेश गुणेश्वरन पहले ही स्लोवाकिया के लुकास लेको के खिलाफ शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं जिससे एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। 
 
युगल में पेस और अमेरिका के उनके जोड़ीदार जेम्स केरेटानी को भी पहले दौर में माइक ब्रायन और फ्रांसिस तियाफोइ के खिलाफ 5-7 1-6 से हार झेलनी पड़ी। 
 
पूरव राजा और केन स्कुप्स्की की जोड़ी हालांकि रिकार्डस बेरानकिस और मालेक जजीरी की जोड़ी को 6-4 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। 
 
दिविज शरण और आर्तेम सिताक की शीर्ष वरीय जोड़ी को रोमेन आर्नियोडो और जेरेमी चार्डी के खिलाफ खेलना है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नस्लभेद पर ओजिल के समर्थन में आईं सानिया मिर्जा