डेनमार्क ओपन : उम्मीदों का दारोमदार सिंधु और श्रीकांत पर
ओडेंसे। खिताब की प्रबल दावेदार पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत जापान ओपन से जल्दी बाहर होने का गम भुलाते हुए 7,50,000 डॉलर इनामी राशि के डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर में भारत को अच्छी शुरुआत देने के इरादे से उतरेंगे।
रियो ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता सिंधु इस सत्र में शानदार फॉर्म में रही है और इंडिया ओपन तथा कोरिया ओपन खिताब अपने नाम कर चुकी है। सोल में पिछले महीने व्यस्त कार्यक्रम के बाद वह जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ जापान ओपन के दूसरे दौर में हार गई।
दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधु 3 सप्ताह अभ्यास के बाद तरोताजा होकर आई है। वह पहले दौर में दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी चीन की चेन युफेइ से खेलेगी जिसे उसने अगस्त में विश्व चैंपियनशिप में हराया था। चीन की 7वीं वरीयता प्राप्त ही बिंगजियाओ सेमीफाइनल में सिंधु के सामने हो सकती है। उसका सिंधु के खिलाफ रिकॉर्ड 5-4 का है।
चोटों से उबरकर साइना नेहवाल पिछले 16 महीने में पहली सुपर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। उसने जून 2016 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता था जिसके बाद वह घुटने की चोट का शिकार हो गई। दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी साइना ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता लेकिन जापान ओपन के दूसरे दौर में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई। यहां पहले दौर में वह मारिन से खेलेगी। दोनों का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड 4-4 का है लेकिन पिछली बार साइना ने दुबई विश्व सुपर सीरीज 2015 में मारिन को हराया था।
पुरुष एकल में श्रीकांत खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे जिन्होंने इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में खिताब जीता है। दुनिया के 8वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ग्लासगो विश्व चैंपियनशिप और जापान ओपन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। मंगलवार को उनका सामना एक क्वालीफायर से होगा। क्वार्टर फाइनल में उनकी टक्कर विश्व चैंपियन विक्टर एक्सेलेसन से हो सकती है।
बी. साई प्रणीत और एचएस प्रणय ने भी सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रणीत ने सिंगापुर में श्रीकांत को हराकर पहला सुपर सीरीज खिताब जीता, वहीं प्रणय ने अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीतने के अलावा इंडोनेशिया ओपन में मलेशिया के ली चोंग वेई और चीन के चेन लोंग जैसे खिलाड़ियों को हराया। प्रणय और प्रणीत का सामना पहले दौर में क्रमश: डेनमार्क के एमिल होस्ट और हैंस क्रिस्टियन विटिंगुस से होगा। सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड जीतने वाले समीर वर्मा का सामना क्वालीफायर से होगा।
पुरुष युगल में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी तथा एस. रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी दौड़ में होंगे। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी पर नजरें होंगी। राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन पी. कश्यप मंगलवार को डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसेन से खेलेंगे जबकि शुभंकर डे का सामना किम ब्रून से होगा। महिला एकल में अनुरा पी. की टक्कर डेनमार्क की इरिना अमेली एंडरसन से होगी। (भाषा)