गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi League, Punei Paltan, UP Yoddha
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (00:21 IST)

प्रो कबड्डी : पुणेरी पल्टन ने यूपी योद्धा को हराया

Pro Kabaddi League
मुंबई। पुणेरी पल्टन ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में सोमवार को यहां यूपी योद्धा को 40-38 से हराकर उसे प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र से बाहर कर दिया। यूपी योद्धा की हार का कारण उसके रक्षक रहे जिन्होंने टैकल में केवल आठ अंक बनाए जबकि पुणे ने इसमें 17 अंक हासिल किए।
 
इस एलिमिनेटर मैच में पुणेरी पल्टन की तरफ से गिरीश अर्नाक ने शानदार प्रदर्शन किया और सात टैकल अंक बनाए, जबकि कप्तान दीपक हुड्डा ने रेडिंग में दस अंक बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
 
यूपी योद्धा ने ठोस शुरुआत की थी और रिशांक देवाडिगा के 15 अंकों के बावजूद उसका अभियान यहीं पर थम गया। यूपी योद्धा की हार का कारण उसके रक्षक रहे जिन्होंने टैकल में केवल आठ अंक बनाए जबकि पुणे ने इसमें 17 अंक हासिल किए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
स्पेन और माली के बीच फुटबॉल की जुदा शैलियों की टक्कर