गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pinky Rani Simranjeet Kaur
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 नवंबर 2018 (23:33 IST)

भारत की 8 मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में, पिंकी रानी और सिमरनजीत का शानदार प्रदर्शन

भारत की 8 मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में, पिंकी रानी और सिमरनजीत का शानदार प्रदर्शन - Pinky Rani Simranjeet Kaur
नई दिल्ली। भारत की मुक्केबाजों सोनिया, पिंकी रानी और सिमरनजीत कौर ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए सोमवार को अपने मुकाबले जीतकर आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि स्वीटी बूरा को हार का सामना करना पड़ा। इस तरह भारत की इस प्रतियोगिता में उतरीं 10 मुक्केबाजों में से 8 क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।
 
 
सोनिया ने पूर्व चैंपियन बुल्गारिया की पेत्रोवा स्टेनिमिरा को 54-57 किग्रा फेदरवेट वर्ग में कड़े मुकाबले में 3-2 से, पिंकी रानी ने 48-51 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग में इंग्लैंड की एबोनी एलिस लिली को 5-0 से और सिमरन ने 64 किग्रा वेल्टरवेट वर्ग में स्कॉटलैंड की मेगन रीड को 5-0 से पराजित किया जबकि स्वीटी बूरा को 69-75 किग्रा के मिडिलवेट वर्ग में पोलैंड की एल्जबिता वोजिक के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।
 
सोनिया और स्टेनिमिरा का मुकाबला विवादास्पद रहा जिसमें भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में गए फैसले पर बुल्गारियाई मुक्केबाज और उनकी टीम के कोच पीटर योसिफोव लेसोव ने सख्त ऐतराज उठाया। कोच के इस व्यवहार पर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबा) ने कुछ घंटे बाद ही कड़ा फैसला लेते हुए उनका मान्यता पत्र रद्द कर दिया।
 
हरियाणा की सोनिया, पिंकी और पंजाब की सिमरन की जीत के बाद इस तरह भारत की 8 मुक्केबाज प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। इससे पहले 5 बार की चैंपियन एमसी मैरीकॉम, लवलीना बोर्गोहेन, भाग्यवती काचारी और मनीषा मौन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी जबकि सीमा पूनिया (81 प्लस) को सीधे ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिला था।
 
सोनिया और पूर्व चैंपियन स्टेनिमिरा का मुकाबला विवादास्पद रहा और भारतीय मुक्केबाज ने यह मुकाबला 29-28, 29-28, 28-29, 29-28, 28-29 से जीता। हारने के बाद बुल्गारियाई मुक्केबाज ने फैसले पर एतराज उठाया। 2014 में विश्व चैंपियन रही स्टेनिमिरा की बुल्गारियाई टीम के कोच पीटर योसिफोव लेसोव ने भी जजों के फैसले पर सवाल उठाया जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ आईबा ने लेसोव की मान्यता रद्द कर दी है।
 
इस मुकाबले में पेत्रोवा के खिलाफ सोनिया पहले राउंड में बैकफुट पर रहीं लेकिन इसके बाद के राउंड में सोनिया ने रणनीति बदली और विपक्षी पर अटैक करना शुरू किया जिसका उन्हें फायदा मिला। भारतीय कोच राफेल बरगामास्को ने सोनिया से अटैक के लिए कहा और सोनिया ने अपने कोच की बातों पर पूरी तरह अमल किया। सोनिया को जजों के बनते हुए फैसले से विजेता घोषित किया गया जिस पर बुल्गारियाई मुक्केबाज ने नाराजगी जताई। स्टेनिमिरा ने कहा कि यह सही फैसला नहीं है और मैं इससे खुश नहीं हूं। मैंने मुकाबला जीता था।
 
दूसरी तरफ सोनिया ने कहा कि जज विजेता का फैसला करते हैं और यह सही फैसला था। परिणाम सही था, क्योंकि रिंग के अंदर मुक्केबाज अंदाजा नहीं लगा पाता कि जज क्या फैसला लेने वाले हैं। विजेता का फैसला करना जजों का काम है, हमारा नहीं। मैं पहले राउंड में रक्षात्मक खेल रही थी लेकिन तीसरे राउंड में कोच ने मुझे अटैक करने को कहा जिसका मुझे फायदा मिला।
 
पिंकी रानी ने 48-51 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग में इंग्लैंड की एलिस लिली को जजों के सर्वसम्मत फैसले से 29-28, 29-28, 29-28, 29-28, 30-27 से हराया। पिंकी का मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में उत्तर कोरिया की चोल मी पांग से मुकाबला होगा। पंजाब के लुधियाना की सिमरन ने 64 किग्रा वेल्टरवेट वर्ग में रीड को जजों के सर्वसम्मत फैसले से 30-27, 30-27, 29-28, 30-27, 30-27 से पराजित किया। सिमरन का क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड की एमी सारा ब्रॉडहर्स्ट से मुकाबला होगा।
 
इन सफलताओं के बीच भारत को उस समय निराशा हाथ लगी, जब स्वीटी बूरा को 69-75 किग्रा के मिडिलवेट वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पोलैंड की एल्जबिता वोजिक के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। पोलैंड की मुक्केबाज ने पूरे मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा जिससे जजों ने वोजिक के पक्ष में सर्वसम्मत फैसला दिया। उन्होंने यह मुकाबला 30-26, 30-27, 30-26, 30-27, 30-27 से जीता। स्वीटी टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बन गईं। रविवार को पूर्व चैंपियन एल. सरिता देवी टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चेन्नई में पसीना बहा रहे हैं अफगानिस्तान के क्रिकेटर