सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic beats Roger Federer reach Paris Masters final
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 नवंबर 2018 (16:52 IST)

जोकोविच के फाइनल में पहुंचने से फेडरर के 100वें खिताब का इंतजार बढ़ा

Novak Djokovic
पेरिस। विश्व रैंकिंग में नंबर एक बन गए सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जबरदस्त मुकाबले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 7-6, 5-7, 7-6 से हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल की इस हार से फेडरर का अपना 100 वां एटीपी खिताब जीतने का इंतजार बढ़ गया है। 
सर्बियाई स्टार की फेडरर के खिलाफ यह लगातार चौथी जीत रही और इसे उन्होंने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक करार दिया। जोकोविच अब करियर मुकाबलों में फेडरर से 25-22 से आगे हो गए हैं।
 
स्पेन के राफेल नडाल को पीछे छोड़कर नंबर-वन बने जोकोविच ने फेडरर से यह रोमांचक मुकाबला तीन घंटे में जीता। जोकोविच का फाइनल में वर्ल्ड नंबर 18 रूस के करेन खाचानोव से मुकाबला होगा, जिन्होंने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को 6-4, 6-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
 
सर्बियाई स्टार यदि फाइनल में जीतते हैं तो यह उनका पांचवां पेरिस मास्टर्स खिताब होगा और वह नडाल के  33 करियर मास्टर्स खिताब की बराबरी पर पहुंच जाएंगे। जोकोविच 2015 से 20 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन फेडरर से एक बार भी हारे नहीं हैं। जोकोविच इस साल सिनसिनाटी, यूएस ओपन और शंघाए मास्टर्स का खिताब जीत चुके हैं।