रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic
Written By
Last Updated : रविवार, 4 नवंबर 2018 (12:48 IST)

नोवाक जोकोविच ने रोमांचक मैच में फेडरर को हराया

नोवाक जोकोविच ने रोमांचक मैच में फेडरर को हराया - Novak Djokovic
पेरिस। नोवाक जोकोविच ने शनिवार को पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के रोमांचक सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराकर अगले सप्ताह विश्व का नंबर 1 खिलाड़ी बनने से पहले अपने विजय क्रम को 22 जीत तक पहुंचा दिया।
 
 
सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज फेडरर को 3 घंटे तक चले मैच में 7-6 (8/6), 5-7, 7-6 (7/3) से पराजित किया। फाइनल में उनका मुकाबला रूस के कारेन खाचनोव से होगा। अगर वे खिताब जीतने में सफल रहते हैं, तो राफेल नडाल के 33 मास्टर्स की खिताब की बराबरी भी कर लेंगे।
 
एटीपी की सोमवार को जब नई विश्व रैंकिंग जारी होगी, तो जोकोविच चोटों से जूझ रहे नडाल की जगह नंबर 1 खिलाड़ी बन जाएंगे। जोकोविच ने फेडरर के खिलाफ अपना रिकॉर्ड अब 25-22 कर दिया है। उन्होंने 2015 से स्विस खिलाड़ी से कोई मैच नहीं गंवाया है।
 
इस हार से फेडरर का 100वां खिताब जीतने का इंतजार भी बढ़ गया। इससे पहले 22 वर्षीय खाचनोव ने ऑस्ट्रिया के 6ठी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम को 6-4, 6-1 से हराकर पहली बार मास्टर्स फाइनल में प्रवेश किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गाले में विकेटों का शतक पूरा करने उतरेंगे रंगना हेराथ