शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (00:21 IST)

जोकोविच एटीपी की नवीनतम रैंकिंग में शीर्ष पर, हालेप चौथे स्थान पर पहुंचीं

जोकोविच एटीपी की नवीनतम रैंकिंग में शीर्ष पर, हालेप चौथे स्थान पर पहुंचीं - Novak Djokovic
पेरिस। नोवाक जोकोविच ने विंबलडन खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर सोमवार को जारी एटीपी की नवीनतम रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली जबकि महिलाओं के वर्ग में चैंपियन बनीं सिमोना हालेप डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 7वें से चौथे पायदान पर पहुंच गई।
 
सर्बिया के 32 साल के जोकोविच ने रविवार को 5 सेटों तक लगभग 5 घंटे चले रोमांचक मुकाबले में दिग्गज रोजर फेडरर को शिकस्त देकर 5वां विंबलडन और 16वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। उनके और दूसरे स्थान पर काबिज स्पेन के रफेल नडाल से बीच 4,500 से अधिक अंकों का फासला है जबकि तीसरे स्थान पर काबिज स्विट्जरलैंड के 37 साल के फेडरर नडाल से 485 अंक पीछे हैं।
 
डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 3 स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। विंबलडन के अंतिम-16 से बाहर होने के बावजूद एशलिघ बार्टी शीर्ष पर बनी हुई है।

नाओमी ओसाका दूसरे और कैरोलीना प्लिस्कोवा तीसरे स्थान पर है। शनिवार को सेरेना विलियम्स को हराकर विंबलडन चैंपियन बनीं रोमानिया की हालेप रैंकिग में चौथे स्थान पर हैं जबकि सेरेना 1 स्थान के सुधार के साथ 9वें पायदान पर हैं।
 
पूर्व विश्व नंबर 1 एंजेलिक कर्बेर को 8 स्थानों के नुकसान के साथ शीर्ष 10 से बाहर हो गईं। विंबलडन के दूसरे दौर में लौरीन डेविस से हारने वाली जर्मनी की यह खिलाड़ी 13 स्थान पर है।