गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India out of Davis Cup
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 फ़रवरी 2019 (16:00 IST)

भारत डेविस कप से बाहर, इटली से मिली 1-3 से हार, अब जोन ग्रुप में खेलेगा

भारत डेविस कप से बाहर, इटली से मिली 1-3 से हार, अब जोन ग्रुप में खेलेगा - India out of Davis Cup
कोलकाता। रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी ने युगल मैच जीतकर जो उम्मीदें जगाई थीं, वह प्रजनेश गुणेश्वरन के पहले उलट एकल में शनिवार को हार के साथ कोलकाता साउथ के ग्रास कोर्ट में ही दफन हो गई।


भारत को डेविस कप के क्वालीफाइंग राउंड में इटली से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही भारत डेविस कप से बाहर हो गया। भारतीय टीम अब वापस एशिया और ओसनिया जोन में लौटेगी।

इससे पहले रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने शनिवार को डेविस कप के दूसरे दिन अपना मैच जीतकर भारत के लिए इस प्रतियोगिता में उम्मीदें कायम रखी थीं जो गुणेश्वरन की हार के बाद समाप्त हो गईं। रोहन-दिविज की जोड़ी ने आज डेविस कप के युगल मुकाबले में मेतियो बेरेटिनी और सिमोन बोलेली की जोड़ी को 4-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया था।

गौरतलब है कि आंद्रेस सेपी ने पहले एकल मैच में रामनाथन को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 से जबकि दूसरे एकल मैच में गुणेश्वरन को मेतियो बेरेटिनी ने भी लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराया था। उल्लेखनीय है कि गुणेश्वरन के अपना मुकाबला हारने के बाद भारत को पांचवां मैच खेलने की जरुरत ही नहीं पड़ी।
ये भी पढ़ें
IndvsNz 5th Odi : पांचवें वन-डे से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका...