• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. विजय अभियान जारी रखते हुए जोकोविच, फेडरर और सेरेना प्री क्वार्टर फाइनल में
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 अगस्त 2019 (16:42 IST)

विजय अभियान जारी रखते हुए जोकोविच, फेडरर और सेरेना प्री क्वार्टर फाइनल में

Grand Slam US Open | विजय अभियान जारी रखते हुए जोकोविच, फेडरर और सेरेना प्री क्वार्टर फाइनल में
न्यूयॉर्क। विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच, तीसरी सीड स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और पूर्व नंबर 1 अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
 
शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने अमेरिका के डेनिस कुडला को 6-3, 6-4, 6-2 से, स्विस मास्टर रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के डेनियल इवांस को 6-2, 6-2, 6-1 से और 23 बार की महिला ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना ने चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 6-3, 6-2 से पराजित किया।
 
 
पिछले राउंड में बाएं कंधे के दर्द से परेशान रहने वाले जोकोविच ने तीसरे राउंड में कोई परेशानी नहीं दिखाई और 2 घंटे में अपना मुकाबला समाप्त कर दिया। जोकोविच का अगला सामना पूर्व यूएस ओपन चैंपियन और 23वीं सीड स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका से होगा।
 
जोकोविच का वावरिंका के खिलाफ 19-5 का रिकॉर्ड है, हालांकि हार्ड कोर्ट पर पिछली 2 बार वावरिंका सर्बियाई खिलाड़ी को हरा चुके हैं। वावरिंका ने 2016 के यूएस ओपन फाइनल में और 2014 के ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टर फाइनल में जोकोविच को हराया था।
 
5 बार के यूएस ओपन चैंपियन फेडरर को अपना मुकाबला जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने लगातार 18वें वर्ष इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। फेडरर ने इवांस के खिलाफ 48 विनर्स लगाए। फेडरर का अगला मुकाबला 15वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा।
 
इस बीच एक उलटफेर में 7वीं सीड जापान के केई निशिकोरी को ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनोर से हार का सामना करना पड़ा। मिनोर ने 2014 के उपविजेता निशिकोरी को 6-2, 6-4, 2-6, 6-3 से हराया।
 
महिला वर्ग में 6 बार की विजेता सेरेना ने 1 घंटे 14 मिनट में मुचोवा को हराकर 18वीं बार यूएस ओपन के राउंड 16 में जगह बनाई। सेरेना का अगला मुकाबला 22वीं सीड क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच से होगा जिन्होंने पिछले साल की सेमीफाइनलिस्ट लात्विया की एनस्तासिजा सेवस्तोवा को 6-4, 6-3 से पराजित किया।
 
मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और तीसरी सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा ने भी राउंड 16 में जगह बना ली। बार्टी ने यूनान की मारिया सकारी को 7-5, 6-3 से पराजित किया। 2016 की उपविजेता प्लिसकोवा ने ट्यूनिशिया की ओंस जेबोर को 3 सेटों में 6-1, 4-6, 6-4 से पराजित किया। प्लिसकोवा का अगला मुकाबला ब्रिटेन की जोहाना कोंटा से और बार्टी का मुकाबला चीन की वांग कियांग से होगा।
 
5वीं सीड यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने हमवतन डाएना यास्त्रेमस्का को 6-2, 6-0 से हराया। उनकी अगली भिड़ंत अमेरिका की मेडिसन कीस से होगी जिन्होंने हमवतन सोफिया केनिन को 6-3, 7-5 से पराजित किया।
ये भी पढ़ें
संन्यास के फैसले से पलटे अं‍बाती रायुडू, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक