शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Gagan Narang, Heena Sidhu, Star Shooter
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 मई 2018 (18:22 IST)

टॉप्स स्कीम से हटाए गगन ने जीता स्वर्ण, हिना को भी सोना

टॉप्स स्कीम से हटाए गगन ने जीता स्वर्ण, हिना को भी सोना - Gagan Narang, Heena Sidhu, Star Shooter
नई दिल्ली। सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप्स) स्कीम से खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते बाहर किए गए स्टार निशानेबाज गगन नारंग ने आलोचकों को जवाब देते हुए जर्मनी के हैनोवर में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है। नारंग के साथ-साथ स्टार महिला निशानेबाज हिना सिद्धू ने भी महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीता।
 
 
विश्व और ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में 249.6 का स्कोर किया और स्वर्ण जीता। उन्होंने 2 अंकों के अंतर से स्वीडन के मार्कस मैडसेन को पराजित किया जिन्हें 247.6 के स्कोर के साथ रजत पदक और अमेरिका के जॉर्ज नॉर्टन को 225.9 के स्कोर के साथ कांस्य पदक मिला। 
 
इससे पहले भारतीय निशानेबाज गगन ने 622.4 का स्कोर हासिल करते हुए चौथे स्थान के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इसी स्पर्धा में अन्य भारतीय निशानेबाजों में मोनू कुमार 619.4 के साथ क्वालीफिकेशन में नौवें, मानस कुमार सिंह 615.4 19वें, मुकुंद अग्रवाल 611.8 24वें, गजेंद्र सिंह रनावत 611.4 26वें और अधिराज सिंह मान 608.7 के स्कोर के साथ 30वें पायदान पर रहे।
 
गगन के लिए यह स्वर्ण इसलिए ज्यादा अहम है, क्योंकि हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से ओलंपिक और वैश्विक स्पर्धाओं की तैयारियों के लिए बनाई गई अहम योजना टॉप्स से उन्हें बाहर कर दिया गया था। वर्ष 2012 लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन सहित 12 एथलीटों को उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर इस योजना से बाहर किया गया था।

गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भी गगन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और इन खेलों के बाद मिशन ओलंपिक सेल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद भारतीय निशानेबाज को टॉप्स से बाहर करने का फैसला किया।
 
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता हिना ने फ्रांस की माथिडे लैमोल के साथ स्कोर 239.8 बराबर रहने के बाद शूटऑफ में जाकर स्वर्ण पदक जीता। भारत की निवेता ने 219.2 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। हिना ने क्वालीफिकेशन में 572 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई जबकि निवेता ने 582 के स्कोर के साथ टॉप किया था लेकिन फाइनल में हिना बाजी मारने में कामयाब रहीं।
 
हिना इस प्रतियोगिता के बाद 22 से 29 मई तक होने वाले म्युनिख विश्व कप में हिस्सा लेंगी। हिना ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता था। हैनोवर में हिना का स्वर्ण इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि उनकी स्पर्धा में लंदन ओलंपिक की रजत विजेता फ्रांस की सेलिन गोबरविले भी मौजूद थीं, जो 7वें नंबर पर रहीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रोजर फेडरर एक बार फिर बने नंबर एक टेनिस खिलाड़ी