• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo struggling to regain rhythm after lockdown
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जून 2020 (20:32 IST)

लॉकडाउन के बाद लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो

लॉकडाउन के बाद लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो - Cristiano Ronaldo struggling to regain rhythm after lockdown
रोम। कोरोनावायरस महामारी के कारण तीन महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटे 35 वर्ष के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चिर परिचित लय में नहीं दिख रहे हैं। जुवेंटस का यह स्ट्राइकर वापसी के बाद पहले दो मैचों में कोई कमाल नहीं कर सका। ब्रेक से ठीक पहले उन्होंने लगातार 14 मैचों में 19 गोल किए थे। 
 
जुवेंटस के कोच मौरिजियो सारी ने कहा, ‘वह पूरी तरह से फिट है जिससे साबित होता है कि लॉकडाउन में उसने अपने शरीर पर काफी मेहनत की है।’ जुवेंटस ने इटालियन कप फाइनल में गोलरहित ड्रॉ के बाद नपोली को पेनल्टी शूटआउट में 2-4 से मैच गंवा दिया। 
 
कोच ने कहा, ‘अभी वह उस लय में नहीं दिखा जिसके लिए वह जाना जाता है लेकिन लंबे समय तक मैच नहीं खेलने से ऐसा होता है।’ पिछले सप्ताह एसी मिलान के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वह पहले हॉफ में पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके थे। पांच बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे रोनाल्डो नपोली के खिलाफ पांच मिनट के लिए चमके थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
UP में Coronavirus के एक दिन में सबसे ज्यादा 604 नए मामले, 23 और लोगों की मौत