• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Support staff cuts will not affect players: Justin Langer
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जून 2020 (17:08 IST)

सहयोगी स्टाफ में कटौती का खिलाड़ियों पर असर नहीं पड़ेगा : जस्टिन लैंगर

सहयोगी स्टाफ में कटौती का खिलाड़ियों पर असर नहीं पड़ेगा : जस्टिन लैंगर - Support staff cuts will not affect players: Justin Langer
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को कहा कि देश के क्रिकेट बोर्ड के खर्चे में कटौती की कवायद के तहत सहयोगी स्टाफ की संख्या कम करने का खिलाड़ियों पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। लंबे से समय से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच चल रहे ग्रीम हिक को बुधवार को लैंगर के कोचिंग स्टाफ की सूची से हटा दिया गया। 
 
कोविड-19 महामारी के चलते वित्तीय संकट को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिन 40 लोगों को निकाला है उनमें हिक भी शामिल हैं। लैंगर के हवाले से कहा, ‘कोई भी मेरी यह आलोचना नहीं कर सकता कि मैं काम करने के लिए तैयार नहीं रहता। निश्चित तौर पर हमारे साथ कम स्टाफ है लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों को अच्छा समर्थन मिलेगा।’ 
 
लैंगर ने कहा कि हिक को उनके हटाए जाने के बारे में बताना बिना हेलमेट के कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श का सामना करने की तरह था। उन्होंने कहा, ‘वह शानदार व्यक्ति है और इसमें कोई शक नहीं। आप ग्रीम हिक से अधिक ईमानदार व्यक्ति से नहीं मिल सकते। काम के प्रति उसकी निष्ठा अविश्वसनीय है, खेल के प्रति उसका ज्ञान अविश्वसनीय है, इसलिए निश्चित तौर पर यह मुश्किल फैसला था।’ लैंगर ने हालांकि संकेत दिए कि रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ जैसे हाई प्रोफाइल मेंटर बड़ी श्रृंखलाओं के लिए टीम से जुड़ सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कपिल देव की 175 रनों की पारी ने भारतीय क्रिकेट टीम में जगाया था आत्मविश्वास