शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Chandigarh wins KV national basketball competition
Written By

चंडीगढ़ ने जीती बास्केटबॉल प्रतियोगिता

चंडीगढ़ ने जीती बास्केटबॉल प्रतियोगिता - Chandigarh wins KV national basketball competition
इंदौर। चंडीगढ़ ने केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में चल रही 48वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन की  राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में बास्केटबॉल वर्ग का खिताब जीत लिया। हैदराबाद द्वितीय स्थान एवं पटना संभाग तृतीय स्थान पर रही।
 
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कोलकाता की स्नेहा पाल विजेता रही। दूसरा स्थान पर कोलकाता की सयोनी शाह और तृतीय स्थान पर हैदराबाद की साईं नम्रता रही। टीम चैंपियनशिप में बेंगलुरु तृतीय, भुवनेश्वर द्वितीय एवं कोलकाता संभाग विजेता रही। लॉन टेनिस चैंपियनशिप में दिल्ली प्रथम, गुवाहाटी द्वितीय एवं चेन्नई तृतीय स्थान पर रहे।
 
समापन समारोह में सन्मति विद्यालय की प्राचार्य पिंकी जोशी, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 इंदौर के पूर्व प्राचार्य एस.पी. सारस्वत और अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी निलेश वैद्य उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
हार्दिक के खिलाफ अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर पाया: जंपा