रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bell donated 5 million pounds to the hospital where he was born
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (13:57 IST)

जहां जन्मे उस अस्पताल को बेल ने दान किए 5 लाख पाउंड

London
लंदन। रीयाल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर जेरेथ बेल ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए कार्डिफ के उस अस्पताल को 5 लाख पाउंड दान दिया है जहां उनका जन्म हुआ था। 
 
7 साल पहले स्पेन के मशहूर क्लब से जुड़ने के बाद चार चैंपियनस लीग खिताब जीत चुके बेल ने इस दान की घोषणा ‘कार्डिफ एंड वेल हैल्थ बोर्ड’ के एक ट्वीट में की। 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में कड़ी मेहनत और बलिदान कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। वेल्स के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की मेरे दिल में खास जगह है। मैं यही पैदा हुआ था।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं और मेरा परिवार इस संकट में उसके साथ खड़ा होना चाहता हूं। आप शानदार काम कर रहे हो। बहुत बहुत धन्यवाद।’ वेल्स में बुधवार तक इस महामारी से 624 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 8000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीटरसन के शानदार आईपीएल करार से जलते थे इंग्लैंड के क्रिकेटर : वॉन