गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. McElroy hopes to complete a career Grand Slam in the new calendar
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (20:24 IST)

मैकलरॉय को उम्मीद कि नए कैलेंडर में करियर ग्रैंड स्लैम पूरा कर सकेंगे

Rory McLeroy
लंदन। रोरी मैकलरॉय ने उम्मीद जताई है कि 2020 गोल्फ कैलेंडर का नए सिरे से शेड्यूल बनने के बाद वह नवंबर में मास्टर्स में कैरियर ग्रैंडस्लैम पूरा कर सकेंगे। 
 
कोरोना वायरस महामारी के कारण गोल्फ के चारों मेजर टूर्नामेंट के कार्यक्रम पर असर पड़ा है। 
 
ओपन चैंपियनशिप रद्द हो गई जबकि तीन अमेरिकी मेजर टूर्नामेंट साल के आखिर में होंगे। रोरी ने कहा, ‘मास्टर्स की काफी अहमियत है। 
 
यह आखिरी मेजर टूर्नामेंट है जो मुझे जीतना है। इसके साथ काफी सुखद यादें जुड़ी हैं। उम्मीद है कि साल के आखिर में जीत सकूंगा।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
अक्टूबर-नवंबर में IPL विंडो को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी : धूमल