• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Akshat Tiwari, MP, school boxing gold medal,
Written By
Last Modified: इंदौर , गुरुवार, 17 मार्च 2016 (22:52 IST)

मध्यप्रदेश को 61 साल में पहली बार बॉक्सिंग का स्वर्ण पदक

Akshat Tiwari
इंदौर। मध्यप्रदेश को 61 सालों बाद बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक मिलने का सम्मान हासिल हुआ है। यह सम्मान 13 साल के अक्षत तिवारी ने दिलाया। अक्षत ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सम्पन्न अखिल भारतीय अंतर विद्यालय बॉक्सिंग ने स्वर्ण पदक पर मुक्का मारा। 
इंदौर के रामबली नगर में बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले अक्षत ने तीन सालों की कड़ी मेहनत के बाद प्रदेश को यह सम्मान दिलवाया है। वह तीन सालों से कोच नर्मदा प्रसाद के मार्गदर्शन में बॉक्सिंग के खेल की तकनीक और गुर सीख रहा है। 
न्यू माहेश्वरी स्कूल में सातवीं के छात्र अक्षत ने घर की गरीबी को अपनी प्रतिभा पर हावी नहीं होने दिया। उसके पिता श्याम तिवारी एक कारखाने में काम करते हैं जबकि मां उर्मिला घर पर ही कपड़े सीकर किसी तरह परिवार का खर्च चला रही हैं। उसकी एक बहन 12 वीं और दूसरी 10वीं की छात्रा है।
 
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में मध्यप्रदेश के इस प्रतिभाशाली ने मु्क्केबाजी में जो करिश्मा दिखाया, उससे कई दिग्गज दंग रह गए। जब अक्षत ने स्वर्णिम सफलता अर्जित की, तब आर्मी से जुड़ी बॉम्बे टैक्निकल कंपनी ने उसे नि:शुल्क प्रशिक्षण और शिक्षा देने का प्रस्ताव दिया है। (वेबदुनिया न्यूज)