• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ajinkya Rahane, Virat Kohli, birthday
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 7 जून 2016 (00:14 IST)

28 के हुए अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली ने दी बधाई

28 के हुए अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली ने दी बधाई - Ajinkya Rahane, Virat Kohli, birthday
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे सोमवार को 28 वर्ष के हो गए और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।  
       
रहाणे जिस तकनीक के साथ बल्‍लेबाजी करते हैं उसमें राहुल द्रविड़ की झलक मिलती है। हालांकि वेआक्रामक बल्‍लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। टेस्ट कप्तान विराट कोहनी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई अजिंक्य रहाणे। आशा करता हूं आज आपका दिन होगा और आगे आने वाले साल भी आपके हों।  
      
छह जून 1988 को महाराष्‍ट्र में एक मराठी परिवार में पैदा हुए रहाणे ने अपनी क्रिकेट कोचिंग बेहद ही साधारण तरीके साथ शुरू की थी, क्‍योंकि उनके पिता उन्‍हें अच्‍छी कोचिंग देने में सक्षम नहीं थे। 19 साल में रहाणे ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की। उन्‍होंने 2009-10 और 2010-11 के रणजी ट्रॉफी में तीन-तीन शतक जमाए थे। रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्‍लेबाजी के चलते उन्‍हें टीम इंडिया में चुना गया। 
       
रहाणे को 2011 में सबसे पहले वेस्‍टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टेस्‍ट टीम के लिए चुना गया था, लेकिन उन्‍हें दो साल तक मौका नहीं मिला। आखिर 22 मार्च 2013 को उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में भारतीय टीम में शामिल किया गया। रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में 22 मैचों में 44.97 के औसत से 1619 रन बनाए हैं। 
         
उन्होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन सितंबर 2011 को अंतरराष्‍ट्रीय वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया। वे अब तक 66 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक और 15 अर्धशतक के दम पर 2091 रन बनाए हैं। रहाणे ने अब तक कुल 18 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्‍होंने एक अर्धशतक के साथ कुल 364 रन बनाए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सुशील ने नहीं मानी हार, डबल बेंच और सुप्रीम कोर्ट का रास्ता खुला....