• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Satpal Maharaj on Sushil Kumar Olympic chance
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 7 जून 2016 (07:35 IST)

सुशील ने नहीं मानी हार, डबल बेंच और सुप्रीम कोर्ट का रास्ता खुला....

सुशील ने नहीं मानी हार, डबल बेंच और सुप्रीम कोर्ट का रास्ता खुला.... - Satpal Maharaj on Sushil Kumar Olympic chance
नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के नरसिंह यादव के साथ ट्रायल कराने की याचिका सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में खारिज हो जाने के बाद उनके गुरु महाबली सतपाल ने कहा है कि उच्च न्यायालय की युगल पीठ (डबल बेंच) और उच्चतम न्यायालय में जाने का रास्ता अभी खुला हुआ है।
 
पद्म भूषण से सम्मानित सतपाल ने कहा कि हमारे पास अभी आगे के रास्ते खुले हुए हैं और हम उच्च न्यायालय की युगल पीठ तथा उच्चतम न्यायालय में जाने पर विचार कर रहे हैं। हमने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है।
 
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनमोहन ने सुशील की नरसिंह के साथ 74 किग्रा वजन वर्ग में ट्रायल कराने की याचिका को खारिज कर दिया है।
 
इस बीच इस फैसले के बाद दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील ने कहा कि यदि मुझे मना करना था तो फेडरेशन को विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के बाद ही मना कर देना चाहिए था। मैंने देश को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाने के लिए अपनी तैयारी की थी और इस समय मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फिटनेस तथा फार्म में हूं। मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना था और मैं इसी के हिसाब से पिछले एक साल से अपनी तैयारी कर रहा था। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी की हालत स्थिर