गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. श्रावण मास विशेष
  4. Hanuman Puja
Last Updated : मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (12:59 IST)

10 अगस्त 2021, मंगलवार : सावन में हनुमान जी की पूजा का क्या है महत्व

sawan somvar
श्रावण माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का खास महत्व है परंतु इस माह में भगवान श्रीकृष्ण, नागदेव और हनुमानजी की पूजा का भी खासा महत्व है। आओ जानते हैं कि सावन माह में हनुमानजी की पूजा का क्या है महत्व।
 
 
1. सोमवार जहां भगवान शंकर का दिन है वहीं मंगलवार माता पार्वती का दिन माना जाता है। इसीलिए श्रावण माह के मंगलवार को माता पार्वती का मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। वहीं, मंगलवार को हनुमानजी का दिन होने के कारण उनकी पूजा का भी महत्व है। साथ ही मंगलदेव और ब्रह्माजी की पूजा का भी महत्व है।
 
2. मंगलवार हनुमानजी का दिन भी है। अत: श्रावण मास में मंगलवार को हनुमानजी की पूजा इसीलिए महत्वपूर्ण मानी गई है क्योंकि हनुमानजी रुद्रावतार है। अर्थात श्री हनुमान शिव के रुद्र अवतारों में से एक हैं। हनुमानजी की पूजा करने से सभी तरह के संकट दूर हो जाते हैं।
 
3. मंगलवार धरती पुत्र मंगलदेव का भी वार है अत: इस दिन मंगलदोष से मुक्ति के उपाय भी किए जा सकते है।
ये भी पढ़ें
Maa Parvati Chalisa : तीज के दिन पढ़ें श्री पार्वती चालीसा, अखंड सुहाग का वरदान देंगी मां गौरा