शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

शेयर बाजार में सुधार, सेंसेक्स 205 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में सुधार, सेंसेक्स 205 अंक चढ़ा -
देश के शेयर बाजारों में बैंकिंग, धातु और ऑइल एंड गैस कंपनियों को मिले जोरदार समर्थन से चार कारोबारी दिवसों से चली आ रही गिरावट सोमवार को थम गई। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स में 205 अंक का उछाल आया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 65 अंक ऊँचा बंद हुआ।

कारोबार की शुरुआत में हालाँकि बाजार बिकवाली के दबाव में था, किंतु यूरोप के शेयर बाजारों में सुधार के समाचारों के बीच यहाँ भी मजबूती का रुख बना रहा।

सेंसेक्स सत्र की शुरुआत में शुक्रवार के 9328.92 अंक की तुलना में 9318.86 अंक पर नीचा खुला और 9162.66 अंक तक टूटने के बाद बाजार ने मजबूती पकड़ी, जो कमोबेश समाप्ति तक बनी रही।

सत्र में ऊँचे में 9550.40 अंक तक चढ़ने के बाद समाप्ति पर सेंसेक्स कुल 204.60 अंक अर्थात 2.19 प्रतिशत बढ़कर 9533.52 अंक पर बंद हुआ। बीएसई के बैंकेक्स में 3.71 प्रतिशत का उछाल आया।

धातु सूचकांक 3.23 प्रतिशत, ऑइल एंड गैस 2.87 प्रतिशत और पॉवर 2.01 प्रतिशत ऊँचे बंद हुए। बीएसई में केवल ऑटोमोबाइल सूचकांक में 0.63 प्रतिशत की गिरावट रही। मिडकैप और स्मालकैप क्रमशः 1.32 तथा 0.65 प्रतिशत लाभ में रहे।

एनएसई का निफ्टी भी सेंसेक्स की राह पर चला। शुक्रवार के 2857.25 अंक की तुलना में 2857.15 अंक मामूली नीचा खुलने के बाद निफ्टी 2812.90 अंक तक गिरा और ऊँचे में 2931.80 अंक तक चढ़ने के बाद समाप्ति पर कुल 2.27 प्रतिशत अर्थात 64.95 अंक के फायदे से 2922.20 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई के मिडकैप और जूनियर में क्रमशः 1.20 तथा 2.93 प्रतिशत की बढ़त रही।

कारोबार के दौरान बीएसई में कुल 2463 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से आधे से अधिक 52.46 प्रतिशत अर्थात 1292 कंपनियों के शेयर बढ़े, जबकि 44.30 प्रतिशत अथवा 1091 में नुकसान हुआ। मात्र 80 कंपनियों के शेयरों में स्थिरता थी। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 23 फायदे में रहीं और सात में गिरावट रही।

आईटी वर्ग की चौथी बड़ी कंपनी सत्यम कम्प्यूटर का शेयर सेंसेक्स में सर्वाधिक 9.41 प्रतिशत फायदे में रहा। कंपनी के निदेशक मंडल की 10 जनवरी को बैठक बुलाई गई है, जिसमें प्रवर्तकों के हिस्सेदारी का फैसला लेने की संभावना है।

कंपनी का शेयर 12.75 प्रतिशत के लाभ से 148.25 रुपए पर बंद हुआ। जयप्रकाश एसोसिएट्स में 7.26 प्रतिशत अर्थात 5.35 रुपए का लाभ हुआ। यह 79 रुपए पर पहुँच गया।

रैनबैक्सी लैब, आईसीआईसीआई बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, आरकॉम, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, भेल, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, हिंडाल्को, एसीसी, टाटा स्टील, स्टरलाइट, टीसीएस और आईटीसी के शेयर सेंसेक्स की फायदे वाली पहली बीस कंपनियों में रहे।

नुकसान वाली श्रेणी में टाटा मोटर्स को सबसे अधिक 4.37 प्रतिशत का झटका लगा। कंपनी का शेयर 6.80 रुपए गिरकर 148.80 रुपए रह गया। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा में 255.75 रुपए पर 3.67 प्रतिशत अर्थात पौने दस रुपए का घाटा रहा।

मारुति सुजुकी का शेयर 11.85 रुपए के घाटे से 498.90 रुपए रह गया। लार्सन एंड टुब्रो, टाटा पॉवर, हिन्दुस्तान लीवर और एनटीपीसी के शेयर भी नुकसान में रहे।