• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. There was a decline in the domestic stock market before the monetary review of RBI
Last Updated : शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (11:38 IST)

RBI की मौद्रिक समीक्षा से पहले घरेलू शेयर बाजार में रही गिरावट, Sensex 196 और Nifty 72 अंक फिसला

24 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे

RBI की मौद्रिक समीक्षा से पहले घरेलू शेयर बाजार में रही गिरावट, Sensex 196 और Nifty 72 अंक फिसला - There was a decline in the domestic stock market before the monetary review of RBI
There was a decline in the domestic stock market before the monetary review of RBI : घरेलू सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक समीक्षा से पहले बाजार भागीदार सतर्क रहे। 6 सदस्यीय समिति ने बुधवार को विचार-विमर्श शुरू किया था और शुक्रवार को निर्णय की घोषणा करेगी। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 196.49 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 74,031.14 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी भी 72.85 अंक या 0.32 प्रतिशत फिसलकर 22,441.80 अंक पर रहा।

 
24 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे : सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से 24 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलएंडटी, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। विप्रो, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और टाटा मोटर्स के शेयर में भी भारी बिकवाली देखी गई। इससे उलट एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी आई।

 
ब्रेंट क्रूड वायदा 90.97 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.97 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,136.47 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta