• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. There was a boom in the early trading in the stock markets,
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 21 अगस्त 2023 (11:00 IST)

Mumbai Share bazaar: शेयर बाजारों में रही शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ा

Mumbai Share bazaar: शेयर बाजारों में रही शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ा - There was a boom in the early trading in the stock markets,
Mumbai Share bazaar: एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 145.44 अंक चढ़कर 65,094.10 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 45.05 अंक बढ़कर 19,355.20 पर रहा।
 
सेंसेक्स के शेयरों में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स में बढ़त हुई। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फिनसर्व में गिरावट देखी गई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिश्रित रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.81 प्रतिशत बढ़त के साथ 85.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
रुपया 5 पैसे चढ़कर 83.05 प्रति डॉलर पर : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 5 पैसे चढ़कर 83.05 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। घरेलू बाजार में सकारात्मक रुख को देखते हुए रुपए को मजबूती मिली।
 
हालांकि विदेशी मुद्रा कोरोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने और अमेरिकी डॉलर में तेजी के कारण रुपए के नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार करने की संभावना है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.10 पर खुला और फिर 83.05 पर पहुंच गया। यह पिछले बंद भाव की तुलना में 5 पैसे की बढ़त है। शुक्रवार को रुपया 83.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 103.39 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.73 प्रतिशत की बढ़त से 85.42 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Chandrayaan 3 Landing: इतिहास रचने से दो दिन पहले चंद्रयान-3 ने भेजीं चांद की खूबसूरत तस्वीरें