शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex, Nifty, stock exchange
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 नवंबर 2016 (18:12 IST)

चौतरफा बिकवाली के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स

चौतरफा बिकवाली के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स - Sensex, Nifty, stock exchange
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कमजोर संकेतों और घरेलू स्तर पर हो रही चौतरफा बिकवाली के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को 96.94 अंक लुढ़क गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में भी 29.05 अंक की गिरावट आई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 96.94 अंक यानी 0.35 फीसदी फिसलकर 27,430.28 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 29.05 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,414.95 अंक पर रहा। यह दोनों शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन की गिरावट है। इसके साथ ही ये लगभग 4 महीने के निचले स्तर पर आ गए। 
 
बड़ी कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों में बिकवाली का अधिक जोर देखा गया। बीएसई का मिडकैप 179.44 अंक यानी 1.36 फीसदी टूटकर 13,014.56 अंक पर और स्मॉलकैप 140.15 अंक यानी 1.05 प्रतिशत गिरकर 13,167.23 अंक पर रहा।
 
बीएसई के अधिकांश समूहों में गिरावट देखी गई। टेलीकॉम और एफएमसीजी क्षेत्र को छोड़कर शेष 18 में गिरावट रही। बीएसई में कुल 3,074 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,174 यानी 38.19 प्रतिशत बढ़त में और 57.74 फीसदी यानी 1,775 गिरावट में रहीं जबकि 125 यानी 4.7 प्रतिशत में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
कारोबार शुरू होने पर सुबह सेंसेक्स 9.16 अंक की गिरावट के साथ 27,518.06 अंक पर खुला और 27,600.74 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया, लेकिन बाद में बिकवाली के कारण 27,399.26 अंक के न्यूनतम स्तर तक गिर गया। बाद में इसमें हल्का सुधार हुआ और अंत में सेंसेक्स गत कारोबारी दिवस की तुलना में 0.35 फीसदी की गिरावट लेकर 27,430.28 अंक पर बंद हुआ।
 
एनएसई का निफ्टी 14.15 अंकों की गिरावट के साथ 8,499.85 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 8,537.65 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, हालांकि बिकवाली के दबाव में यह भी 8,476.15 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 8,514.00 अंक की तुलना में 0.34 फीसदी अर्थात 29.05 अंक लुढ़ककर 8,514.00 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सोना फिर 31 हजारी, चांदी में मामूली गिरावट