मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex GST
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जुलाई 2017 (13:06 IST)

GST के स्वागत में शेयर बाजार की ऊंची छलांग

GST के स्वागत में शेयर बाजार की ऊंची छलांग - Sensex GST
मुंबई। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के एक जुलाई को लागू होने के बाद पहली बार सोमवार को जब शेयर बाजार में कारोबार शुरू हुआ तो एफएमसीजसी समेत लभगग सभी समूहों में जोरदार तेजी देखी गई और बीएसई का सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90 अंक से ज्यादा की बढ़त बनाने के साथ 9600 अंक के पार पहुंचने में कामयाब रहा। प्रमुख सूचकांकों के साथ मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांक में भी एक प्रतिशत के करीब तेजी देखी गई। 
 
बाजार की तेजी सबसे ज्यादा गति एफएमसीजीसी समूह से मिला। बीएसई में इसका सूचकांक करीब साढ़े तीन प्रतिशत चढ़ा। सेंसेक्स में शामिल इस समूह की कंपनियों में आईटीसी के शेयर छह प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर के एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त में रहे।
 
बाजार में शुरू से ही तेजी रही। सेंसेक्स 234.43 अंक की छलांग लगाकर 31,156.04 अंक पर खुला और 31 हजार से नीचे नहीं उतरा। गत दिवस यह 30,921.61 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान दोपहर से पहले यह 336.72 अंक की बढ़त बनाकर 31,258.33 अंक तक भी पहुंच गया जो 27 जून के बाद का कारोबार के दौरान का उच्चतम स्तर है। खबर लिखे जाते समय यह 1.03 प्रतिशत यानी 319.06 अंक की तेजी के साथ 31,240.67 अंक पर था।
 
निफ्टी भी 67.05 अंक ऊपर 9,587.95 अंक पर खुला और खबर लिखे जाते समय तक 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,617.15 अंक पर था। (वार्ता)