शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex and Nifty rose over 1 percent in early trade
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (10:52 IST)

मजबूत वैश्विक रुझानों से सेंसेक्स व निफ्टी शुरुआती कारोबार में 1 प्रतिशत से अधिक चढ़े

Mumbai Stock Market
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझान और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी लिवाली के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ खुले। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 705.26 अंक बढ़कर 58,665.35 अंक पर पहुंच गया, वहीं एनएसई निफ्टी 196.95 अंक चढ़कर 17,277.65 अंक पर था।
 
सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रही और इसका शेयर 3 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। इसके अलावा एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी और ऐक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स और आईटीसी नुकसान में थे।
 
एशियाई बाजारों में सियोल, जापान, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 346.37 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,960.09 अंक पर बंद हुआ था,वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 129 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर 17,080.70 अंक पर बंद हुआ था।
 
इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.08 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,245.39 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
लापरवाही ने इंदौर में ली 36 लोगों की जान, गुस्साएं लोगों ने लगाए CM शिवराज के खिलाफ नारे, हादसे का जिम्मेदार कौन?