• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Buying in bank and vehicle stocks led to a rise in the market
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 दिसंबर 2022 (17:32 IST)

बैंक और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में रही बढ़त

बैंक और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में रही बढ़त - Buying in bank and vehicle stocks led to a rise in the market
मुंबई। उतार-चढ़ावभरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 160 अंक लाभ में रहा। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच चुनिंदा बैंकों और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 160 अंक की बढ़त के साथ 62,570.68 अंक पर बंद हुआ। शुरुआत गिरावट के साथ हुई लेकिन बाद में इसमें तेजी आई और एक समय यह 62,633.56 अंक तक चला गया था।
 
सेंसेक्स के शेयरों में 13 लाभ में जबकि 17 नुकसान में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.85 अंक की तेजी के साथ 18,609.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 नुकसान में रहे। सेंसेक्स शेयरों में ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा मारुति प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
 
दूसरी तरफ, सन फार्मा सबसे अधिक 3.57 प्रतिशत नीचे आया। कंपनी के गुजरात स्थित हलोल कारखाने को अमेरिकी दवा एवं खाद्य प्रशासन (यूएसएफडीए) की तरफ से आयात सतर्कता सूची में डालने और अमेरिकी बाजार में इस संयंत्र से निर्यात पर पाबंदी से कंपनी का शेयर नीचे आया। इसके अलावा, नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में पॉवरग्रिड, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, विप्रो, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा  कि रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद घरेलू बाजार बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इसका कारण आर्थिक नरमी और फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में वृद्धि की आशंका से वैश्विक बाजारों में गिरावट है। मंदी की आशंका से आईटी और दवा कंपनियों के शेयरों पर असर पड़ा। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने बाजार को समर्थन देना जारी रखा।
 
उन्होंने कहा  कि वैश्विक बाजार में यह उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, क्योंकि बाजार को अगले सप्ताह जारी होने वाली अमेरिका में फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति और मुद्रास्फीति के आंकड़े का इंतजार है। अमेरिका में गुरुवार को बेरोजगारी आंकड़ा जारी होने से पहले वैश्विक बाजारों मिला-जुला रुख रहा।
 
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग मजबूत रहा। यूरोप के बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। इस बीच ब्रेंट क्रूड तेल 28 सेंट लाभ के साथ 77.45 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाल बने हुए हैं। उन्होंने बुधवार को 1,241.87 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta