शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Bombay Stock Exchange, BSE, global cues
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016 (18:48 IST)

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से संभला बाजार

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से संभला बाजार - Bombay Stock Exchange, BSE, global cues
मुंबई। तेल एवं गैस समूह के अच्छे प्रदर्शन तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों के दम पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ 3 महीने के निचले स्तर से वापसी करने में सफल रहे।

 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30.49 अंक यानी 0.11 प्रतिशत मजबूत होकर 27,673.60 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस में यह 39.23 अंक लुढ़ककर 3 महीने के निचले स्तर 27,643.11 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 10.05 अंक यानी 0.12 फीसदी चढ़कर 8,583.40 अंक पर रहा।
 
बीएसई के 20 में से 15 समूहों में तेजी रही। तेल एवं गैस समूह सर्वाधिक 2.20 फीसदी बढ़त में रहा। एनर्जी, पूंजीगत वस्तुएं, इंडस्ट्रियल्स और यूटिलिटीज समूहों में भी 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में गेल को 4 प्रतिशत से अधिक फायदा हुआ। एलएंडटी और टाटा मोटर्स के शेयर भी 2 प्रतिशत से अधिक चढ़े। इनके अलावा छोटी एवं मझौली कंपनियों में भी आज तेजी देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.81 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.83 फीसदी बढ़त में रहे।
 
वैश्विक बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिले। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.49 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.88 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.36 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत बढ़त में रहे। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.82 प्रतिशत बढ़त में रहा।
 
इस दौरान बीएसई में कुल 2973 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1735 के शेयर तेजी में रहे जबकि 1.61 को नुकसान उठाना पड़ा। 177 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)