दुनियाभर में लगभग सैंकड़ों संवत प्रचलित होंगे। उनमें से भी मुश्किल से 50 संवतों को अभी भी महत्व दिया जा रहा होगा। उनमें से भी मुश्किल से 20 संवत पर आधारित दुनिया भर में कैलेंडर निर्मित होते होंगे। जैसे विक्रम संवत, बौद्ध संवत, महावीर संवत, यहूदी संवत, ईस्वी संवत, हिजरी संवत, चीनी संवत, ईरानी संवत, सिख संवत, पारसी संवत आदि।
ईस्वी संन् की आज दिनांक 31 जुलाई 2014 के मान से एक नजर दुनिया भर के संवतों पर...:
नोट : उपरोक्त संवत ईस्वी संवत पर आधारित गणना करने निकाले गए हैं। पंचाग से इसके शुद्धिकरण की आवश्यकता है। अत: इसे सिर्फ अनुमानित माना जाए।
- संकलन : अनिरुद्ध जोशी 'शतायु'