• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. »
  3. बीबीसी हिंदी
  4. »
  5. बीबीसी समाचार
Written By BBC Hindi
Last Modified: सोमवार, 17 सितम्बर 2007 (22:10 IST)

सरकारी पैसों से 'स्तन वृद्धि' पर विवाद

सरकारी पैसों से ''स्तन वृद्धि'' पर विवाद -
ऑस्ट्रेलिया में महिला नौसैनिकों को स्तनों का आकार बढ़ाने वाली सर्जरी के लिए सरकारी कोष से पैसे देने पर विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी लेबर पार्टी ने कहा है कि जनता से वसूले गए पैसों का इस्तेमाल इस तरह के कार्यों में करना ठीक नहीं है।

हालाँकि सेना के प्रवक्ता ने इस तरह की सर्जरी को सही ठहराया है। उनका कहना है कि इसके पीछे मनोवैज्ञानिक कारण हैं न कि महिला नौसैनिकों को 'सेक्सी' दिखाना।

ब्रिगेडियर एंड्र्यू निकोलिक ने कहा कि रक्षा नीति के तहत कर्मचारियों की 'व्यापक जरूरतों' का ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा कि स्तन वृद्धि की सर्जरी के लिए धन मुहैया कराना सेना की कोई सामान्य नीति नहीं है।

ब्रिगेडियर निकोलिक ने कहा कि हम अपने लोगों की शारीरिक और मनोवैज्ञानिक जरूरतों का ध्यान रखते हैं। वो कहते हैं कि लेकिन ये कहना ठीक नहीं होगा कि अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि वह अच्छा नहीं दिख रहा है तो सेना रुटिन के तहत स्तन वृद्धि जैसे कामों के लिए पैसे दे।

सेना का बयान ऐसे समय में आया है जब एक प्लास्टिक सर्जन ने कहा कि उसने स्तन का आकार बढ़ाने के लिए दो महिला सैनिकों की सर्जरी की है और इस पर चार हजार 200 पाउंड खर्च हुए।

ब्रिगेडियर नोकिलक ने कहा कि इस तरह की सर्जरी का फैसला प्राथमिक चिकित्सा जाँच के बाद ही होता है।

लेकिन विपक्षी लिबरल पार्टी ने पूरे मामले पर स्पष्टीकरण माँगा है। उसका कहना है कि जनता के टैक्स के पैसों से इस तरह की सर्जरी कराना कई सवाल खड़े करता है।