शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. india abstains from voting on draft resolution to suspend russia from unhrc over ukraine at unga
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (23:33 IST)

UNHRC से सस्पेंड हुआ रूस, भारत ने मॉस्को के खिलाफ UNGA में लाए प्रस्ताव पर फिर नहीं की वोटिंग, दिया यह बयान

UNHRC से सस्पेंड हुआ रूस, भारत ने मॉस्को के खिलाफ UNGA में लाए प्रस्ताव पर फिर नहीं की वोटिंग, दिया यह बयान - india abstains from voting on draft resolution to suspend russia from unhrc over ukraine at unga
संयुक्त राष्ट्र। भारत ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस को संरा मानवाधिकार परिषद से निलंबित करने के प्रस्ताव पर मतदान में भाग नहीं लिया। रूसी सेनाओं द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव के पास आम लोगों की हत्या करने के आरोपों के चलते अमेरिका ने उक्त प्रस्ताव पेश किया था।
 
कुल 193 सदस्य देशों वाली महासभा ने गुरुवार को मानवाधिकार परिषद से रूस को निलंबित करने के प्रस्ताव पर मतदान किया। इस प्रस्ताव के पक्ष में 93 और विरोध में 24 मत पड़े जबकि 58 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया। रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से निलंबित कर दिया गया है।
 
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने मतदान के बाद कहा कि भारत ने आज महासभा में रूस महासंघ को मानवाधिकार परिषद से निलंबित करने से संबधित प्रस्ताव पर मतदान में भाग नहीं लिया। हमने तर्कसंगत और प्रक्रिया सम्मत कारणों से यह किया।
 
उन्होंने कहा कि यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक भारत शांति, संवाद और कूटनीति का पक्षधर रहा है। हमारा मानना है कि रक्त बहाने और निर्दोष लोगों के प्राण लेने से किसी समस्या का समाधान नहीं निकल सकता। यदि भारत ने कोई पक्ष लिया है तो वह है शांति और हिंसा का तत्काल अंत।
इस साल जनवरी से लेकर अब तक भारत ने यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा करने वाले प्रस्तावों पर, सुरक्षा परिषद, महासभा और मानवाधिकार परिषद में, कई मौकों पर मतदान में भाग लेने से इनकार किया है। नयी दिल्ली ने मंगलवार को, यूक्रेन के बुचा शहर में आम नागरिकों की हत्या की खबरों की स्पष्ट रूप से निंदा की और स्वतंत्र रूप से जांच की मांग की थी।
ये भी पढ़ें
अमेरिका लगाएगा रूस के साथ व्यापार पर प्रतिबंध, अमेरिकी सीनेट ने पारित किया विधेयक