मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Biden calls Putin a 'war criminal', denies talks
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 मार्च 2022 (09:54 IST)

Russia-Ukraine War : बाइडन ने पुतिन को बताया 'युद्ध अपराधी', वार्ता से किया इनकार

Russia-Ukraine War : बाइडन ने पुतिन को बताया 'युद्ध अपराधी', वार्ता से किया इनकार - Biden calls Putin a 'war criminal', denies talks
वॉशिंगटन। यूक्रेन पर रूस के हमले से आम नागरिकों पर पड़े इसके विनाशकारी असर के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को 'एक युद्ध अपराधी' बताया।

बाइडन ने व्हाइट हाउस में एक समारोह के दौरान कहा, मुझे लगता है कि वह (पुतिन) एक युद्ध अपराधी हैं। उनसे सवाल किया गया था कि क्या पुतिन एक युद्ध अपराधी हैं, जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने पुतिन से वार्ता करने की बात से इनकार किया।

इसके कुछ ही देर बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, मुझे लगता है कि राष्ट्रपति की टिप्पणियां ही पर्याप्त हैं। वह दिल से बात कर रहे थे और हमने टेलीविजन पर एक अन्य देश में हमले के जरिए एक नृशंस तानाशाह की जिन बर्बर कार्रवाइयों को देखा, वह उसके आधार पर बोल रहे थे।

इससे पहले बाइडन ने यूक्रेन के लिए 80 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता राशि की घोषणा की और इसी के साथ अमेरिका ने एक सप्ताह से कम समय में यूक्रेन को एक अरब डॉलर मदद की घोषणा की है।

बाइडन ने कहा, पुतिन यूक्रेन में भयावह तबाही और आतंक फैला रहे हैं, इमारतों, प्रसूति वार्ड, अस्पतालों पर बमबारी कर रहे हैं। मेरा मतलब है कि यह बहुत भयानक है। मैं इस बारे में अपने पीछे खड़े हमारे कमांडर जनरल (मार्क) मिले से बात कर रहा था। मेरा मतलब है कि यह स्तब्ध करने वाला है। हमने कल रिपोर्ट देखीं कि रूसी बलों ने मारियुपोल के सबसे बड़े अस्पताल में सैकड़ों चिकित्सकों और मरीजों को बंधक बना लिया है।

उन्होंने कहा, ये ज्यादतियां हैं। यह दुनिया के लिए आक्रोश की बात है और दुनिया यूक्रेन के प्रति समर्थन और इस प्रतिबद्धता को लेकर हमारा समर्थन करने के लिए एकजुट है कि पुतिन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़े। अमेरिका अपने सहयोगियों एवं साझेदारों के साथ मिलकर इस प्रयास का नेतृत्व कर रहा है और बड़े स्तर पर सुरक्षा एवं मानवीय सहयोग मुहैया करा रहा है। इस सहायता को हम आज बढ़ा रहे हैं तथा हम आगामी दिनों एवं सप्ताहों में ऐसा करना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि अमेरिका, उसके सहयोगी एवं साझेदार प्रतिबंध लगाकर पुतिन की अर्थव्यवस्था को पंगु बना रहे हैं और इन प्रतिबंधों को और कड़ा किया जाएगा। बाइडन ने कहा कि यूक्रेन को मुहैया कराए गए नए सुरक्षा पैकेज में 800 विमान रोधी प्रणालियां, 9,000 सशस्त्र वाहन रोधी प्रणालियां, 7,000 छोटे हथियार, मशीनगन, शॉटगन और ग्रेनेड प्रक्षेपक भी शामिल हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल को पाकिस्तान बनाने की साजिश कर रही ममता बनर्जी: अर्जुन सिंह