मंगलवार, 5 अगस्त 2025
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आलेख
Written By वार्ता

2009 में शुभ लग्नों की भरमार

अविवाहितों के लिए खुशखबरी

ज्योतिष
ND

नए साल 2009 में शादी-विवाह करने का अरमान रखने वाले कुँवारे-कुँवारियों के लिए खुशखबरी है। इस साल हिन्दुओं के लिए विवाह की 58 तारीखें शुभ लग्न की हैं। पिछले साल की तुलना नए साल में विवाह एवं शुभ कार्य प्रयोजनों की दुगुनी तारीखें मिल रही हैं।

जनवरी तथा तीन जुलाई से 17 नवम्बर तक करीब साढ़े पाँच माह को छोड़कर पूरे साल शादी-विवाह के लिए तमाम तारीखें शुभ मुहूर्त की हैं जिससे पुरोहित, ब्राह्मणों, हलवाई, टेंट मालिकों, बैण्ड पार्टियों, डीजे पार्टी तथा गहना, कपड़ा व्यापारी हर्षित हैं।

वर्ष 2008 में शादी-विवाह के लिए मात्र 30 शुभ तारीखें ही मिली थीं जिससे तमाम शादी के ख्वाहिशमंदों को निराश होना पड़ा था। शुभ दिन कम होने से एक ही दिन, एक ही शहर में कई स्थानों पर दर्जनों शादियाँ सम्पन्न हुईं। इसके चलते तमाम लोगों को विवाह के लिए विवाहघर, बैण्ड पार्टियाँ तथा उचित हलवाई आदि नहीं मिल पाए। लिहाजा उन्हें शादी अगले साल के लिए टालनी पड़ी, मगर गुरुवार से शुरू हो रहा यह वर्ष कुँवारों को निराश नहीं करेगा।

ND
नए साल में जनवरी में 11-12 जनवरी को वृहस्पति के अस्त होने से पहले माह में शादी की कोई तारीख शुभ नहीं है। वृहस्पति रविवार को सुबह 5.55 पर पश्चिम दिशा में अस्त होगा और पाँच फरवरी को रात्रि आठ बजे पूरब दिशा में उदय होगा जिसके बाद शादी के शुभ मुहूर्त प्रारम्भ हो जाएँगे।

उत्तरप्रदेश में सुलतानपुर के ऋषि भविष्य दर्पण संस्थान के ज्योतिषी पं. रमाकान्त पाण्डेय ने बताया कि इस नए साल में नौ फरवरी को विवाह का प्रथम शुभ मुहूर्त है। इस माह विवाह की शुभ तारीखें 9, 11, 13, 14, 17, 19, 21, 26 तथा 27 हैं। मार्च में 3, 4, 9, 12 तथा 14 मात्र पाँच तारीखें हैं।

15 मार्च से 17 अप्रैल तक करीब एक माह खरमास लगने के कारण विवाह आदि के लिए कोई शुभ तारीखें नहीं हैं। अप्रैल में 17, 22, 23, 27 तथा 28, मई में 2, 4, 5, 7, 9, 10, 12, 14, 19, 20, 24, 25 तथा 30 और जून में 1, 2, 4, 6, 8, 10, 16, 17, 20, 21, 26, 28 तथा 29 शुभ तारीखें हैं।

जुलाई में तीन तारीख को विष्णु शयनी एकादशी है, जिसमें शादियाँ नहीं होंगी। पं. पाण्डेय ने बताया कि वेद और शास्त्रों के अनुसार इस दिवस से भगवान विष्णु शयन में चले जाएँगे। यानी इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। चूँकि भगवान तीन जुलाई को शयन में जाएँगे, अतः इस दिन तो विवाह किया जा सकता है।

इसके बाद नवम्बर की 17, 19, 21, 26, 27 तथा 28 और दिसम्बर की 1, 2, 7, 9, 10 तथा 12 तारीख विवाह के लिए शुभ तारीखें हैं जिसके बाद शुक्रास्त हो जाएगा जो 2010 फरवरी में आठ तारीख को फिर उदय होगा।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष की विवाह की सारी शुभ तारीखों के लिए 'स्वर्गे भद्रा शुभम् कुर्यात पातालो च धनागमम, मृत्युलोके यदा भद्रा सर्व कायम विनश्यति' पर भी ध्यान दिया गया है। इसके अलवा हाईटेक सिटी में कुछ और तारीखें ले ली जाएँगी। विवाह के लिए जो तारीखें इस वर्ष बताई गई हैं उनमें पूरी की पूरी रात शादी-विवाह के लिए शुभ लग्न हैं।

वर्ष 2008 में कई शादियों में सहभागिता करने के चक्कर में लोग अपने अजीज मित्रों तथा रिश्तेदारों को बहुत कम समय दे सके थे। इस साल इष्ट-मित्रों को कई शादियाँ एक दिन में निपटाने का दबाव नहीं रहेगा और वे वर-वधू का पूरा साथ देंगे।