सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. डोर रिश्तों की
  4. 6 gifts which provide Financial security
Written By

सिर्फ सुरक्षा नहीं, बहन को दीजिए आर्थ‍िक सुरक्षा भी, जानिए 6 बेहतरीन उपहार

सिर्फ सुरक्षा नहीं, बहन को दीजिए आर्थ‍िक सुरक्षा भी, जानिए 6 बेहतरीन उपहार - 6 gifts which provide Financial security
रक्षाबंधन पर भाई-बहन एक-दूसरे को तोहफा देते हैं। यह चलन तो हमारी संस्कृति में सदियों से है। लिफाफे में पैसे रखकर देने का चलन तो आम है, कुछ भाई-बहन इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए अपनी बहनों को लिफाफा न देते हुए उनकी पसंद का कोई सामान खरीद देते हैं। वहीं कुछ इससे भी एक कदम आगे हैं, वे ऐसा तोहफा देते हैं, जो बहन की जरूरत और सेहत दोनों पर फिट बैठे।
 
हम आपको लेकर चलते हैं इससे एक और कदम आगे, जब आप राखी बंधवाते हुए अपनी बहन को ताउम्र उनकी रक्षा का वचन देते हैं। लेकिन आज के समय में यदि आप अपनी बहन को आर्थिक रूप से संबल बनाने में कुछ मदद करें, तो यह सही मायने में उनकी रक्षा होगी। इस दौरान यदि आप बहन को ऐसा कोई तोहफा दें, जो उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाए, तब आप विपरीत परिस्थिति में भी अपनी बहन की आर्थिक रक्षा कर पाएंगे।
 
आइए, जानते हैं, ऐसे ही कुछ तोहफों के बारे में जो आपकी बहन को आर्थिक सुरक्षा देंगे :
 
1. सोना खरीदकर दें-
 
सोने की कोई भी चीज आप बहन को दे सकते हैं, चाहें तो सोने के गहनों में से कोई भी गहना या सोने का सिक्का भी दे सकते हैं। इस तरह का तोहफा देने पर आपकी बहन उन्हें पहनकर इस्तेमाल तो कर ही सकती हैं, साथ ही इनकी कीमत समय के साथ कम नहीं होती। सोने के भाव बढ़ने के साथ इनकी कीमत में भी वृद्धि होती है और विपरीत परिस्थिति में सोने के बदले में पैसे प्राप्‍त कर आर्थिक संकट से निपटा जा सकता है।
 
2. हेल्थ इंश्योरेंस गिफ्ट करें-
 
अपनी बहन का हेल्थ इंश्योरेंस करवा सकते हैं, जो उन्हें किसी बीमारी के दौरान अस्पताल के खर्चों से राहत दिलाएगा।
 
3. स्टॉक खरीदकर गिफ्ट करें-
 
आप अपनी बहन के लिए स्टॉक मार्केट से उनके नाम पर किसी भी मनचाही कंपनी का स्टॉक खरीदकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। कम कीमत में खरीदे गए स्टॉक भी सालों बाद लाखों की कीमत के हो जाते हैं।
 
4. गोल्ड यूनिट व गोल्ड ईटीएफ गिफ्ट करें-
 
गोल्ड यूनिट यानी असल सोने की जगह पर सोने की न्यूनतम मात्रा गिफ्ट कर सकते हैं। सोने की कीमत बढ़ने पर आपके ईटीएफ यूनिट की कीमत भी बढ़ेगी। जरूरत पड़ने पर आपकी बहन ईटीएफ यूनिट को बेचकर उसी के बराबर का सोना व सोने के गहने खरीद सकती है।
 
5. बहन के नाम पर एफडी गिफ्ट करें- 
 
अपनी बहन के लिए एक निश्चित राशि का फिक्स्ड डिपॉजिट करा सकते हैं। एफडी पर 6.5 से 7% तक का ब्याज मिल जाता है और जरूरत पड़ने पर इसे तुड़वा भी सकते हैं।
 
6. म्युचुअल फंड में एसआईपी गिफ्ट करें-
 
अपनी बहन के नाम से एसआईपी खोल सकते हैं, जिसका हर महीने भुगतान आप करें। कुछ सालों बाद यह रकम इतनी बड़ी हो सकती है, जिससे आपकी बहन का कोई बड़ा सपना पूरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें
कविता : युवा समाज को बदलते जा रहे हैं