• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By WD

वकील नहीं मिला तो भाई ने ही दिलवाई जमानत

वकील नहीं मिला तो भाई ने ही दिलवाई जमानत -
FILE
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में वकीलों की जारी हड़ताल से परेशान लोग अब खुद ही अदालत में अपनी पैरवी कर रहे हैं। हाईकोर्ट में गुरुवार को बड़े भाई के लिए छोटे भाई ने पैरवी कर उसे जमानत दिलवाई।

नीरज खत्री निवासी टापू नगर मालवा मिल ने गुरुवार को बड़े भाई पंकज खत्री की इंदौर हाईकोर्ट कोर्ट में पैरवी की। पंकज को हीरानगर पुलिस ने 7 महीने पहले लूट और चाकूबाजी में पकड़ा था। इसके पास से 2 मोबाइल मिले थे। तभी से आरोपी जेल में है।

छोटे भाई ने पंकज के लिए निचली अदालतों में भी जमानत अर्जी लगाई, लेकिन वह खारिज हो गई थी। वकीलों की हड़ताल से पहले हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई गई थी जिस पर गुरुवार को सुनवाई थी। वकील हड़ताल के कारण नहीं थे, तो नीरज ने खुद न्यायमूर्ति शांतनु केमकर की कोर्ट में पैरवी की।

नीरज ने कोर्ट को बताया कि नीचे की कोर्ट में मामला है। कुछ गवाह पक्ष विरोधी हो गए हैं। ऐसे में उसके भाई को जमानत दी जाए। उसके तर्कों से सहमत होकर कोर्ट ने जमानत मंजूर कर ली।