शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. मोदी की टीशर्ट को तवज्जो नहीं मिली
Written By
Last Modified: सूरत , गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015 (19:32 IST)

मोदी की टीशर्ट को तवज्जो नहीं मिली

मोदी की टीशर्ट को तवज्जो नहीं मिली - मोदी की टीशर्ट को तवज्जो नहीं मिली
सूरत। सूरत में नीलामी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बंद गले का सूट जहां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेटली द्वारा मोदी को तोहफे में मिली टीशर्ट को तवज्जो नहीं मिल रही है।
 
पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से हैदराबाद हाऊस में मुलाकात के दौरान मोदी द्वारा पहने गए बंद गले के सूट की नीलामी के दौरान भावनगर के हीरा कारोबारी ने जहां 1.41 करोड़ रुपए की बोली लगाई, वहीं ली द्वारा भेंट किए गए टीशर्ट के लिए महज 1,500 से 2,000 रुपए की बोली लगी है।
 
आयोजन समिति के एक सदस्य ने कहा, ‘लोगों का ध्यान मोदी के सूट पर है। ब्रेटली का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का टीशर्ट भी है लेकिन इसके लिए काफी कम बोली है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘करीब 40 से 50 लोगों ने टीशर्ट के लिए 1,500 से 2,000 रुपए के बीच बोली लगाई है, जिसे पिछले वर्ष नवंबर में उनकी ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान ब्रेटली ने भेंट स्वरूप दिया था।’ 
 
मोदी के सूट के लिए 1.39 करोड़ रुपए की बोली लगाने वाले सूरत स्थित हीरा कारोबारी मुकेश पटेल ने कहा कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का पीला टीशर्ट खरीदने में रूचि नहीं रखते हैं।
 
ब्राजील की यात्रा के दौरान मोदी को मिले टीर्शट में भी लोग अधिक रूचि नहीं दिखा रहे हैं और इसके लिए 1,500 से 2,000 रूपए की बोली लगी है। (भाषा)