• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 'फुटपाथ पर सोने वाला कुत्ते की मौत मरेगा'
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 मई 2015 (20:34 IST)

'फुटपाथ पर सोने वाला कुत्ते की मौत मरेगा'

'फुटपाथ पर सोने वाला कुत्ते की मौत मरेगा' - 'फुटपाथ पर सोने वाला कुत्ते की मौत मरेगा'
सलमान खान को हिट एंड रन मामले में सजा के बाद गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने मानवता को शर्मसार करने वाला बयान दिया।

अभिजीत ने ट्वीट किया कि फुटपाथ पर सोने वाले कुत्ते होते हैं। अभिजीत ने उन लोगों को स्टूपिड कहा है, जो सड़कों पर सोते हैं।  

इस विवादित बयान के बाद एक समाचार चैनल से बातचीत में अभिजीत ने कहा कि फुटपाथ पर सोने वाले कुत्ते हैं। अभिजीत ने कहा कि मैं भी एक साल तक बेघर था, लेकिन कभी रोड पर नहीं सोया। इसके अलावा भी अभिजीत ने इसे लेकर कई ट्वीट्‍स किए।
अगले पन्ने पर, सुसाइड करना है फुटपाथ पर सोना
 



फुटपाथ पर सोने वाला स्टूपिड है। उसे सज़ा होनी चाहिए। मैं भी बेघर था, लेकिन मैं फुटपाथ पर नहीं, रेलवे स्टेशन की बेंच पर सोता था। 2 घंटे के बाद पुलिसवाले आते थे और मुझे उठा देते थे। पुलिसवालों के चले जाने के बाद मैं फिर से फ्लेटफार्म पर सो जाया करता था। 
हालांकि जब फुटपाथ पर सोने वालों और गरीबों को एक तरह से गाली देने वाला उनका यह बयान इलेट्रॉनिक मीडिया में सुर्खियां बना तब वे मीडिया के सामने आए और हाथ जोड़कर उन्होंने माफी मांगी। 
 
मीडिया का कहना था कि अभिजीत ने सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए इस तरह का बयान दिया। इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा ने अभिजीत के ट्‍वीट से खुद को अलग कर लिया है। 
 
मीडिया में काफी जलालत झेलने के बाद अभिजीत ने कहा मेरा मुद्दा दूसरा है। मेरा यही कहना है कि आखिर गरीब लोग फुटपाथ पर क्यों सोते हैं, जहां कुत्ता भी सोना पसंद नहीं करता। मैं चाहता हूं वे घरों में सोएं या गली में सोए ताकि कोई शराबी के हाथों मौत के शिकार न हो सकें। यदि उनके पास सोने के लिए घर नहीं हैं तो सरकार उन्हें घर बनाकर दे।  

उल्लेखनीय है कि सलमान खान को हिट एंड रन केस में 5 साल की सजा सुनाई गई है। सजा के बाद सलमान को आर्थर रोड जेल ले जाया गया है। सलमान खान जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी देंगे। (वेबदुनिया  न्यूज)