• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi on Yoga wellness centre
Written By
Last Modified: लखनऊ , शनिवार, 22 अप्रैल 2017 (14:29 IST)

योगी का योग प्रेम, 40 जिलों में बनेंगे योग वेलनेस सेंटर

योगी का योग प्रेम, 40 जिलों में बनेंगे योग वेलनेस सेंटर - Yogi on Yoga wellness  centre
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि वर्तमान वित्त वर्ष में उत्तरप्रदेश के 40 जिलों में योग वेलनेस सेंटर की स्थापना कराई जाए।
 
उन्होंने आयुष विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान कहा कि शेष 35 जिलों में योग वेलनेस सेंटरों की स्थापना हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जाए।
 
योगी ने कहा कि आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ में 51 हजार व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चित कराकर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जाएं।
 
उन्होंने कहा कि आयुर्वेद एवं यूनानी विधा के पंचकर्म एंव क्षारसूत्र विशेषज्ञता केन्द्रों की स्थापना लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर एवं बांदा में कराए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जाएं।
 
योगी ने कहा कि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय वाराणसी, यूनानी कॉलेज इलाहाबाद एवं टीटी कॉलेज लखनऊ तथा राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज लखनऊ, इलाहाबाद में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ कराया जाएगा। समस्त जनपदों में औषधियों की प्राप्ति, चिकित्सालयों में औषधि का वितरण उपभोग एवं उपलब्ध स्टाक की सूचना मेडिसिन मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जाए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शर्मनाक! कोलकाता में मासूम के साथ कैब में बलात्कार