शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Aditynath fans in Gorakhnath temple
Written By
Last Modified: गोरखपुर , रविवार, 19 मार्च 2017 (13:40 IST)

गोरखनाथ मंदिर में योगी समर्थकों का जमावड़ा

गोरखनाथ मंदिर में योगी समर्थकों का जमावड़ा - Yogi Aditynath fans in Gorakhnath temple
गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद महंत योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में 32वें मुख्यमंत्री बनने पर रविवार को दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और योगी के समर्थकों का जमावड़ा लग गया है। 
 
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाबा गोरखनाथ के दर्शन करने की सूचना मिली। यह जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं समर्थकों का जमावड़ा होने लगा। दूरदराज से ग्रामीण मंदिर पहुंचने लगे। 
 
इलेक्ट्रॉनिक चैनलों की गाड़ियां अपनी टीम के साथ मंदिर परिसर में पहुंच गईं लेकिन जैसे ही यह सूचना मिली कि फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा गोरखनाथ के दर्शन के लिए अभी नहीं आ रहे हैं, भीड़ धीरे-धीरे छंटने लगी।
 
मंदिर परिसर में मौजूद किसान-मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष बरकत अली ने कहा कि योगी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास होगा और किसानों की कठिनाइयां दूर होंगी। उन्होंने कहा कि योगी ने हमेशा सबको साथ लेकर सबके कल्याण के लिए काम किया है, चाहे मानबेला के किसानों का आंदोलन हो या फिर किसी गरीब और वंचित वर्ग को प्रताड़ित किए जाने की जानकारी। योगी ने मौके पर पहुंचकर समस्याओं का निदान कराया है। 
 
मंदिर में मौजूद समिति के मंत्री जफरुदीन अंसारी ने कहा कि उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में प्रदेश का चौमुखी विकास होगा और जनता सुरक्षित महसूस करेगी। परिसर में उत्साह से लबरेज योगी समर्थक 'जय राम' का नारा लगाते रहे। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
भारत में परमाणु हादसे की आशंका बेहद कम : कुमार