• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Wild monkey took 1 lakh rupees kept in autorickshaw
Written By
Last Modified: रविवार, 3 अक्टूबर 2021 (20:30 IST)

MP : ऑटोरिक्शा में तौलिया में लिपटे रखे 1 लाख रुपए ले गया जंगली बंदर

MP : ऑटोरिक्शा में तौलिया में लिपटे रखे 1 लाख रुपए ले गया जंगली बंदर - Wild monkey took 1 lakh rupees kept in autorickshaw
भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक संकरी सड़क पर लगे जाम में फंसे एक ऑटोरिक्शा में तौलिया में लिपटे रखे एक लाख रुपए जंगली बंदर ले गया।

मझोली थाना प्रभारी सचिन सिंह ने रविवार को बताया कि यह घटना 30 सितंबर को कटाव घाट पर एक संकरी सड़क पर उस वक्त हुई जब इस नकदी का मालिक दो अन्य लोगों के साथ संबंधित ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहा था।

उन्होंने कहा, जैसे ही तीनों यह जानने के लिए वाहन से बाहर आए कि जाम क्यों लगा है, तो इसी बीच बंदर ऑटोरिक्शा में रखे उस तौलिए को लेकर भाग गया जिसमें एक लाख रुपए लपेटकर रखे गए थे। बाद में बंदर कुछ दूरी पर जाकर एक पेड़ पर चढ़ गया और जैसे ही बंदर ने तौलिया हिलाया, उसमें से नोट नीचे गिरकर बिखर गए। हालांकि मालिक 56,000 रुपए एकत्र करने में ही कामयाब रहा, जबकि बाकी रुपए खो गए।

सिंह ने बताया कि यह पता नहीं चल पाया कि बाकी पैसे कहां चले गए। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, क्योंकि वह बंदर जंगली था। उन्होंने कहा कि जांच के लिए तथ्यों का पता लगाने के वास्ते क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। सिंह ने कहा कि लोग अक्सर क्षेत्र में बंदरों को खाना खिलाते हैं और कई बंदर वाहनों में भी प्रवेश कर जाते हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर गर्माई सियासत, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बोले- घटनास्थल पर मौजूद नहीं था मेरा बेटा