शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. In Karnataka, 100 dogs were poisoned and killed
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (17:29 IST)

क्रूरता! 100 कुत्तों को जहर देकर मारा, पहले 150 बंदरों को मारा था

क्रूरता! 100 कुत्तों को जहर देकर मारा, पहले 150 बंदरों को मारा था - In Karnataka, 100 dogs were poisoned and killed
कर्नाटक में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के शिवामोगा में 100 से ज्यादा कुत्तों को जहर देकर पहले मारा गया और फिर बाद में दफना दिया गया। इससे पहले करीब 150 बंदरों को मारने की घटना के बाद जोरदार हंगामा हुआ था।

खबरों के मुताबिक, यहां शिवामोगा में 100 से ज्यादा कुत्तों को जहर देकर पहले मार दिया और फिर उसके बाद दफना दिया गया। इसमें सबसे ज्‍यादा दर्दनाक बात तो ये रही कि कुछ कुत्तों को तो जिंदा ही दफना दिया गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही ग्राम पंचायत के एक अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि शिकायत में कहा गया है कि कुत्तों को मारने का आदेश ग्राम पंचायत ने दिया था। एसपी प्रसाद ने कहा कि इस मामले में पशु चिकित्सकों की एक टीम से मौत के कारणों पर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।